मां जितना कोई प्यार करें…
©प्रा.गायकवाड विलास
परिचय- मिलिंद महाविद्यालय, लातूर, महाराष्ट्र
मां जितना कोई प्यार करें ऐसा कोई नहीं है इस दुनिया में,
मां वो सागर है,जो ये सारा जहां समाएं उस हृदय में।
इक मां का प्यार ही ऐसा है,जिसमें कोई नहीं है स्वार्थ भावनाएं,
सिर्फ उसी निगाहों में है,प्रेम ही प्रेम और त्याग भरी विचारधाराएं।
मां की कदमों में जन्नत,मां ही इस संसार में सबसे श्रेष्ठ है,
वो मंदिर मस्जिद और चारों धाम ये सिर्फ मन की आशाएं है।
ख़ुद के ख़्वाब अपनी औलाद में देखें,वो सिर्फ मां ही है इस संसार में,
मां के बाद कौन है अपना,इस पल-पल रंग बदलती दुनिया में।
सहारा बनो अपने मां बाप का,जिसने तुम्हें यहां पर चलना सिखाया है,
बुढ़ापे में किसे देखें वो निगाहें,तुम्हारे सिवा उनका यहां अपना कौन है।
चाहे तुम कितनी भी दौलत कमा लो, मां बाप कहीं नहीं मिलते है,
इस जहां में ऐसा कोई बाज़ार नहीं,जहां पर मां बाप जैसा प्यार बिकता है।
मां जितना कोई प्यार करें,ऐसा कोई नहीं है इस दुनिया में,
मां वो धरती है,जो ये सारा जहां समाएं उस हृदय में।
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d
ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।