.

आमआदमी को झटका! आज से बढ़ गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, इतनी हो गई कीमत | LPG Price Hike

LPG Price Hike : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम में तेजी आई है. ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (औद्योगिक उपयोग, नीले रंग वाला) पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा भी किया गया है. आज 1 दिसंबर 2023 से आपको राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये जबकि जयपुर में 1819 रुपये, भोपाल में 1804.50 रुपये, हैदराबाद में 2024.5 रुपये और रायपुर में 2004 रुपये चुकाने होंगे. इससे पिछले महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे. (LPG Price Hike)

 

नई कीमतें आज से लागू

 

IOCL की वेबसाइट पर LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है और बदली हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि दिवाली से ठीक पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी और 1 नवंबर 2023 को दिल्ली में इसका भाव 1833.00 रुपये हो गया था, लेकिन 16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई और सिलेंडर के दाम 50 रुपये घटाकर 1775.50 रुपये कर दिए गए थे, लेकिन साल खत्म होते-होते एक बार फिर से कीमतों में 21 रुपये की तेजी आई है. (LPG Price Hike)

 

महानगरों में 19 किलो के सिलेंडर के दाम

 

ताजा बदलाव के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतों की बात करें तो जैसा कि बताया राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा. तो वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1885.50 रुपये से बढ़ाकर 1908.00 रुपये कर दी गई है. मुंबई में एक कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1728.00 की जगह 1749,00 रुपये हो गया है. वहीं चेन्नई में यह 1942.00 की जगह 1968.50 रुपये का मिलेगा. (LPG Price Hike)

 

अन्य शहरों में 19 किलो वाला सिलेंडर

 

  • जयपुर 1819 रुपये
  • भोपाल 1804.50 रुपये
  • हैदराबाद 2024.5 रुपये
  • रायपुर 2004 रुपये

 

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत

 

एक ओर जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है. (LPG Price Hike)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

LPG PRICE HIKE

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

उत्तराखंड में निकली नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों में सीधी भर्ती | Uttarakhand Nursing Officer Bharti 2023

 


Back to top button