.

इस तरह के सीने वाले मर्द होते हैं भाग्यशाली! मर्दों की छाती पर बाल होना देता है ये बड़ा संकेत, आप भी जान लें वरना पछतायेंगे | Hair on chest meaning

Hair on chest meaning : Tools | Samudrik Shastra tells about the fate of a man’s or a woman’s life and the coincidences made accordingly on the basis of human body texture and many marks present in the body. About those parts and marks of the body which are related to money in your life. Means whether it is written in your destiny to be rich or not. Money is very important in the material world. Everyone needs money, be it poor, rich, monk etc. Without money neither religion can be done nor the hunger of a hungry person can be satisfied.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सामुद्रिक शास्त्र इंसानों के शरीर के बनावट और शरीर में मौजूद कई निशानों के आधार पर किसी पुरुष या स्त्री के जीवन का भाग्य और उसके अनुसार बन रहे संयोगों के बारे में बताता है. शरीर के उन भागों और निशानों के बारे में जो आपके जीवन में धन से संबंधित होता है. यानी कि आपके भाग्य में धनवान होना लिखा है या नही. भौतिक जगत में धन की बहुत अधिक महत्ता है. धन की जरूरत सबको चाहे गरीब हो, अमीर हो, सन्यासी हो आदि. धन के बगैर न धर्म किया जाता सकता है और न ही किसी भूखे की क्षुधा को शांत किया जा सकता है. (Hair on chest meaning)

 

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक पुरुषों का व्यक्तित्व निखारने में उनके सीने का काफी योगदान होता ही है. आइये जानते हैं पुरुषों के सीने से जुड़ी बातों के बारे में.

 

उभरा हुआ सीना

 

जो पुरुष उभरे हुए सीने के स्वामी होते है वो हर तरह की सुख समृधि से संपन्न होते हैं और साथ ही बहुत साहसी और पराक्रमी भी होते हैं. (Hair on chest meaning)

 

बाल वाला सीना

 

जैसा कि सर्वविदित है कि पुरुषों की छाती के बाल हर महिला को अपनी और आकर्षित करते हैं लेकिन इसके साथ ही यह बात भी सही हैं कि सीने में बाल होना शुभ लक्षण माना जाता हैं. जिन पुरुषों के सीने में बाल होते हैं वह स्वाभाव से दयालु और भाग्यशाली भी होते हैं। वही जिन मर्दों के सीने में बाल नहीं होते वह विश्वासपात्र नहीं होते हैं।

 

छाती में एक भी बाल न हो

 

यदि किसी व्यक्ति की छाती में एक भी बाल न हो, वह मनुष्य विश्वास के लायक नहीं होता है, ये दूसरों की बातें जानने में माहिर होते है. परन्तु अपनी बातों को गुप्त रखेंगे, इनकी पत्नी स्पष्टवादी एंव व्यवहारिक होती है. (Hair on chest meaning)

 

समतल सीना

 

समुद्र शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिन पुरुषों के सीने समतल होते हैं वो आर्थिक दृष्टि से बहुत संपन्न होते हैं किन्तु ऐसे लोग सामाजिक रूप से भावुक न होकर व्यवहारिक होते हैं. ऐसे मर्दों में मौलिकता की कमी अक्सर देखने को मिलती है.

 

चौड़ा सीना

 

जिन पुरुषों का सीना चौड़ा होता हैं वे साहसी होते है और अपना मुकाम अपने दम पर हासिल करते हैंl वहीं जिनका सीना एक तरफ से छोटा होता हैं वैसे पुरुष बहुत चालाक और दिखावेबाज़ होते हैं. (Hair on chest meaning)

 

कठोर सीना

 

जिन पुरुषों का सीना कठोर होता हैं उन्हें हर प्रकार का सुख मिलता हैं लेकिन ऐसे पुरुष सिर्फ अपने बारे में ही सोचने वाले होते हैं. वहीं ऊंचे सीने वाले मर्द के साथ अकाल मृत्यु का खतरा लगा रहता हैं. (Hair on chest)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair on chest meaning

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 355 पदों पर होगी भर्ती, 12 वीं पास करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल | CG JOB NEWS

 


Back to top button