.

‘माधव’खोज ख्याल करो | newsforum

©सरस्वती साहू, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

 


 

 

हे ईश्वर, हे परमात्मा

करो विनती स्वीकार

द्वापर में जन्म लिए

बनकर नंद गोपाल

कलयुग में भी आ जाओ

हरने को कष्ट अपार

कोरोना महामारी फैली

मिला न कोई निदान

त्राहि -त्राहि मचा हुआ है

संकट पड़ी है आन

परिस्थिति गंभीर बनी

कोविड -19 के वायरस से

कोई देश नहीं अछूता

कोरोना के वायरस से

कितनों की उजड़े परिवार

कितने हुए लाचार

छीन गई आधार कितनों का

मिट गया संसार

दुनिया को इसने जकड़ा है

इस दानव का खतरा है

हे माधव, हे दीनदयाल

सुधि भी लो, करो खोज ख्याल

किस लोक में बैठे हो मोहन

सुनो जन -जन की करुण रोदन

मानव तुम्हारी रचना है

इस रचना का ध्यान रखो

कोविड -19 ने घेरा है

महामारी का निदान करो

संसार की पीड़ा हरने वाले

आज पूरी धरती पीड़ित है

विश्व एकता के ये मानव

आज हुए खंडित -खंडित है

हे सर्वेश्वर, हे दीनेश्वर

विनय करो साकार

युगों -युगों में आने वाले

भय, पीड़ा मुक्त कराने वाले

कोरोना का अंत करो

महामारी को शांत करो

मानव जीवन खुश हाल करो

माधव खोज ख्याल करो

हे ईश्वर खोज ख्याल करो… ✍?

अफसाने मेरी कलम के | newsforum
READ

Back to top button