.

Mahindra Thar Earth Edition Launch : महिंद्रा थार अर्थ एडिशन बाजार में आया, डेजर्ट फ्यूरी कलर और धांसू फीचर्स के साथ दमदार एंट्री की, धांसू लुक के साथ शानदार फीचर्स से है लैस…

ToP News: Mahindra Thar Earth Edition Launch :

 

 

ToP News: Mahindra Thar Earth Edition Launch : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपने लोकप्रिय ऑफ-रोडिंग वाहन थार का एक नया विशेष संस्करण “थार अर्थ एडिशन” लॉन्च किया है। आपको बता दें कि कंपनी अगले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी 5-डोर थार लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन मिलेंगे। वहीं, नई लॉन्च हुई थार का इंजन ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। हालाँकि, महिंद्रा ने नए लॉन्च किए गए अर्थ एडिशन थार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं नई लॉन्च हुई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के बारे में विस्तार से… (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

 

यह लुक थार रेगिस्तान से प्रेरित है

 

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह कार थार रेगिस्तान से प्रेरित है। यह कार महिंद्रा की थार विरासत को आगे ले जाएगी और इसे उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने नई थार में डेजर्ट फ्यूरी फिनिश दिया है। कंपनी ने इस कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा यह कार 4*4 एक्सपीरियंस भी देगी। कंपनी यह फीचर LX हार्ड टॉप वेरिएंट में देगी। (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

 

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन इंजन

 

मौजूदा मॉडलों की तरह थार के स्पेशल एडिशन में भी दो इंजन का विकल्प है। इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है। इंजन सेटअप के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प चुना जा सकता है। इसके अलावा थार के साथ कई एक्सेसरीज भी ली जा सकती हैं। इनसे ग्राहक अपनी कार के फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट और कम्फर्ट किट को अपडेट कर सकते हैं। (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

 

यह बदलाव नई थार के इंटीरियर में हुआ है

 

नई लॉन्च हुई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में ग्राहकों को स्पोर्टी इंटीरियर के साथ बेहतरीन ऑफ-रोडिंग क्षमता मिलेगी। कंपनी ने नया अर्थ एडिशन सैटिन मैट कलर में लॉन्च किया है, जिसे महिंद्रा ने ‘डेजर्ट फ्यूरी’ नाम दिया है। थार अर्थ एडिशन का इंटीरियर एडवेंचर थीम वाली बेज लेदर सीटों के साथ ‘शिफ्टिंग ड्यून्स’ पैटर्न के साथ आता है। कार के केबिन को डार्क क्रोम एक्सेंट और थीमैटिक इंसर्ट के साथ बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा थार के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर डेकोरेटिव VIN प्लेट दी गई है। (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

 

यह नई थार 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी

 

कंपनी ने इस कार को 2 इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश की गई है। पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.40 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 16.15 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.60 लाख रुपये है। (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Mahindra Thar Earth Edition Launch

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button