बेमेतरा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब कारखाना और गोगांव स्थित अवैध शराब गोदाम सील | newsforum
रायपुर | छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विक्रय, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आबकारी मंत्री के निर्देशन में विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बेमेतरा स्थित अवैध शराब कारखाना तथा गोगांव स्थित अवैध शराब गोदाम को सील कर दिया है।
आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल एपी त्रिपाठी के कुशल मार्गनिर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा 20 जनवरी की मध्य रात्रि को बिलासपुर रोड स्थित सांकरा (भूमिया), थाना तिल्दा में रोड चेकिंग के दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही स्वीपट् डिजायर कार सीजी 12 एएन 9211 को रोककर पूछताछ एवं जंच करने पर 50 पेटी पाव, प्रति पाव 180 डस् गोवा व्हिस्की छत्तीसगढ़ राज्य में विक्रय हेतु अवैध कुल 450 बल्क लीटर बरामद कर आरोपी अविभाष सिंह के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 36 के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
आरोपी की निशानदेही पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, छत्तीसगढ़ एवं रायपुर जिले के दल के द्वारा बेमेतरा जिला के जेवरा स्थित ग्राम अंधियार खोर थाना नवागढ़ में दबिश देकर आरोपी अनिल वर्मा एवं कुलेश्वर वैष्णव के फार्म हाऊस से छत्तीसगढ़ राज्य में विक्रय हेतु अवैध 20 पेटी पाव, प्रति पाव 180 डस् गोवा व्हिस्की एवं 4 ड्रम में मदिरा कुल 760 बल्क लीटर जिससे 10.00 लाख की मदिरा का निर्माण किया जा सकता है।
फार्म हाऊस में बने मकान के सामने खड़ी वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सी.जी. 04 एचजेड 0834 में भरी 50 पेटी गोवा व्हिस्की छत्तीसगढ़ राज्य में विक्रय हेतु अवैध बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 36 कि तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया था।
जब्त मदिरा का मूल्य लगभग 17.00 लाख व बरामद दो चार पहिया वाहन की कीमत लगभग 15.00 (लगभग) लाख आंका गया है। इस प्रकार उक्त कार्यवाही में कुल 32.00 लाख रूपये मूल्य की मदिरा एवं वाहन जब्त किया गया था।
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट