.

Ajab Gajab : घने जंगल से जा रहा था शख्स, सामने दिख गया तहखाना, अंदर जाते ही मिली दूसरी दुनिया, उल्टे पांव भागा…!

Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim :

 

Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जंगल के रास्ते जा रहे शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ, जैसा हम हॉरर फिल्मों में देखते आए हैं. उसे अपनी आंखों के सामने एक तहखाने का रास्ता था लेकिन अंदर का नज़ारा उससे भी ज्यादा खौफनाक था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में लोगों के बताया है.

Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim : हमारी ज़िंदगी में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हमें कल्पना भी नहीं होती है. हमें अगले ही पल की खबर नहीं होती कि आगे क्या चीज़ हमारा इंतज़ार कर रही है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जो अनजाने रास्ते पर जा रहा था लेकिन उसे कुछ ऐसा मिल गया कि उसके हौसले पस्त होने लगे. ये पूरी कहानी आपको भी डरा देगी.

 

Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim : जंगल के रास्ते जा रहे शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ, जैसा हम हॉरर फिल्मों में देखते आए हैं. उसे अपनी आंखों के सामने एक तहखाने का रास्ता था लेकिन अंदर का नज़ारा उससे कहीं ज्यादा रहस्यमयी और खौफनाक था.

तहखाना रास्ते चलते मिला

 

Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim : शख्स ने बताया कि वो एक एक्सप्लोरर है, जो नई और अनजान जगहों पर जाता है. ऐसे ही जंगली रास्ते से वो जा रहा था, तभी उसे एक जगह पर पेड़ों और पत्तों से घिरा हुआ दरवाज़ा ज़मीन पर ही दिखा. ज़ंग खाए हुए इस दरवाज़े को जब उसने हटाया, तो उसे अंदर तहखाने में जाती हुई सीढ़ियां दिखाई दीं. यहां घना अंधेरा था, फिर भी शख्स ने अंदर जाने की हिम्मत दिखाई. आगे शख्स ने दिखाया कि अंदर जाती हुई टनल दिखाई दी, जो पत्थर की बनी हुई थी. ऐसा लग रहा था कि रास्ता किसी दूसरी दुनिया की ओर जा रहा है.

बोले लोग – भाई भाग लो!

 

Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim : इन तस्वीरों और वीडियोज़ को देखने के बाद शख्स ने बताया कि अंदर जाने के लिए एक सुरंग का रास्ता भी है. एक यूज़र ने उसे सलाह दी कि ऐसी जगहों पर यूं ही न जाए क्योंकि अंदर ज़हरीली गैसें होती हैं, जो उसकी जान ले सकती हैं. अन्य लोगों ने भी सलाह दी कि उसे इस तरह बिना निगरानी के अंदर नहीं जाना चाहिए क्योंकि ये कोई ट्रैप डोर भी हो सकता है, जो उसे मुश्किल में डाल देगा. शख्स ने भी लोगों की सलाह मानी और वो लौट गया. (Ajab Gajab : Khul Ja Sim Sim)

रास्ता किसी दूसरी दुनिया की ओर जा रहा है. (Credit- CasualUK/Reddit)

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button