.

मारुती ने लॉन्च की अपनी ये शानदार, कम कीमत पर देगी तगड़ा माइलेज, यहाँ जाने कीमत | Maruti Tour H1 Launch

Maruti Launches Alto K10 : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Maruti has always made vehicles keeping in mind the needs of the middle class family. In this episode, Maruti has once launched an affordable car Tour H1 for the middle class people of the country. It is being told that this hatchback car is basically based on the company’s most affordable model Alto K10. So let us tell you what is the specialty of Maruti Tour H1.

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मारुति ने हमेशा मिडिल परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां बनाई है। इसी कड़ी में मारुति ने एक बार देश के मध्यमवर्गीय लोगों के लिए किफायती कार Tour H1 लॉन्च की है। बताया जा रहा है कि ये हैचबैक कार मूल रूप से कंपनी की सबसे किफायती मॉडल Alto K10 पर ही बेस्ड है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Maruti Tour H1 की क्या खासियत है। (Maruti Launches Alto K10)

 

Maruti Launches Alto K10 मिली जानकारी के अनुसार मारुति ने इस कार को महज 4.80 लाख रुपए की बेस प्राइज पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को न सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लॉन्च किया है, बल्कि सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है। Maruti Tour H1 के पेट्रोल वर्जन की गाड़ियों की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपए है। (Maruti Launches Alto K10)

 

जबकि सीएनजी वर्जन की शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपए है। वैसे Maruti Tour H1 की कीमत पर गौर करें तो Benelli, BMW और Kawasaki जैसी प्रीमियम सेग्मेंट की बाइक से बेहद कम है। इस एंट्री लेवल हैचबैक में कंपनी ने मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में बिना पेंट किए हुए फ्रंट और रियर बंपर दिए हैं। (Maruti Launches Alto K10)

 

दरअसल, Maruti Tour H1, Alto K10 का टैक्सी वर्जन है, जिसे ख़ास तौर पर व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार में पेट्रोल K-सीरीज़ 1.0 लीटर की क्षमता का डुअल VVT इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 65 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि CNG वेरिएंट 55.9 bhp की पावर और 82.1 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा गया है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है। (Maruti Launches Alto K10)

 

इस कार में कुछ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जैसे ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि। कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी दिया गया है। (Maruti Launches Alto K10)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Maruti Tour H1 Launch

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

एम्स ऋषिकेश प्रोग्रामर पदों में सीधी भर्ती l AIIMS Rishikesh Programmer Bharti 2023

 


Back to top button