.

मरवाही-छत्तीसगढ़ में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

मरवाही.

मरवाही थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब आरोपी ने शादी के लिए मना किया तो पीड़िता ने सब बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नाबालिग ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि मरवाही थानाक्षेत्र में रहने वाले शिशोक सिंह के द्वारा उसके साथ शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया। जब भी पीड़िता शादी के लिए शिशोक को बोलती तो वह टालमटोल करने लगता। जब लंबे वक्त तक ऐसा ही चलता रहा तो पीड़िता ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने शिशोक के परिजनों से संपर्क किया और बेटी से शादी करने को कहा। लेकिन शिशोक ने साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद नाबालिग पीड़िता अपने परिजनो के साथ मरवाही थाने पहुंचकर शिशोक सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

रायपुर में सूटकेस मर्डर कांड का खुलासा: पति के 'सूटकेस कांड' में शामिल शिवानी शर्मा कौन? जो छुपा रही मुंह
READ

Back to top button