.

महात्मा ज्योतिराव फुले के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति के सदस्यों ने उन्हें किया याद…

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | The birth anniversary of Mahatma Jyotirao Phule was celebrated with enthusiasm in the under-construction Dr. Ambedkar Auditorium, Shankar Nagar, Bilaspur. In the presence of guests Sanjit Burman, Pintu Khande and Murari Lal Patel, he was remembered by garlanding his oil painting and lighting a candle. During this, members of Dr. Ambedkar Jan Sarvangeen Vikas Samiti were present.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती निर्माणाधीन डॉ. अंबेडकर सभागार शंकर नगर बिलासपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। अतिथि संजीत बर्मन, पिंटू खंडे और मुरारी लाल पटेल की उपस्थिति में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया। इस दौरान डॉ. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Mahatma Jyotirao Phule

11 अप्रैल की शाम 7 बजे डॉ अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति के सदस्य गण निर्माणाधीन डॉ. अंबेडकर सभागार शंकर नगर बिलासपुर में उपस्थित होकर महात्मा ज्योतिराव फुले जी के चित्र पर अतिथि भाई संजीत बर्मन वा भाई पिंटू खंडे और मुरारी लाल पटेल की उपस्थिति में माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया।

 

इसके साथ ही उनके विचारों पर तीनों अतिथियों द्वारा प्रकाश डाला गया। इस प्रकार आज महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कमल कांत ललपुरे, सचिव अजिताभ कुमार खुरसैल, सह सचिव निलेश हाटकेश्वर, कोषाध्यक्ष राजू कोटे, वरिष्ठ सदस्य विनोद खुरसैल, सदस्य संजय खुरसैल, सत्येंद्र सोनखरे व अन्य साथी उपस्थित रहे।

 

 

डॉ. अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम 13 तारीख को रैली में सम्मिलित होंगे तथा 14 अप्रैल को समिति के द्वारा डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी जिसमें शाम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

तेजी से बढ़ेगी आंखों की रोशनी, चश्मा लगाने की भी नहीं होगी झंझट | 5 Best Foods To Improve Eyesight Naturally

 


Back to top button