.

menstrual cycle in hindi : सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, इन जानवरों को भी आता है पीरियड, माहवारी चक्र भी वैसा ही….

menstrual cycle in hindi :

 

menstrual cycle in hindi : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | महिलाएं अपने जीवन काल के लगभग एक तिहाई समय तक मासिक धर्म चक्र या पीरियड से गुजरती हैं. इस दौरान उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (menstrual cycle in hindi) क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के अलावा कई जानवर भी ऐसे हैं, जिन्हें पीरियड्स आते हैं. कुछ का तो माहवारी चक्र या साइकिल भी लगभग वैसा ही है. आइये आपको बताते हैं… (menstrual cycle in hindi)

menstrual cycle in hindi : discoverwildlife की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंसानों की तरह कुछ स्तनधारी जानवरों को पीरियड आता है, जो प्राइमेट्स (Primates) कैटेगरी में आते हैं. इंसान भी इसी कैटेगरी में आते हैं.

menstrual cycle in hindi : बंदरों की प्रजाति से आने वाले बबून भी इसी कैटेगरी में आते हैं. मादा बबून को महिलाओं की तरह ही पीरियड्स आते हैं. हालांकि बबून का मासिक चक्र का औसत अंतराल महिलाओं के मुकाबले थोड़ा लंबा है. इन्हें प्रत्येक 33 दिन पर पीरियड्स आते हैं.

menstrual cycle in hindi : पश्चिमी एशियाई देशों में पाए जाने वाले रीसस बंदर (Rhesus Macaque Monkey) भी मासिक चक्र से गुजरते हैं. ncbi के मुताबिक मादा रीसस बंदरों का पीरियड साइकल बिल्कुल महिलाओं की तरह है. मासिक चक्र 28 दिनों का है.

menstrual cycle in hindi : चिंपैंजी भी मासिक धर्म चक्र से गुजरते हैं. हालांकि अलग-अलग चिंपैंजियों का मासिक धर्म चक्र भिन्न-भिन्न होता है. कुछ चिम्पांजी का चक्र छोटा होता है, लगभग 28 दिन और कुछ का 45 दिनों का होता है. ncbi के मुताबिक मादा चिंपैंजी 60 साल की उम्र तक पीरियड से गुजरती है.

menstrual cycle in hindi : चमगादड़ और छछूंदर भी प्राइमेट्स कैटेगरी में आते हैं और इन दोनों जानवरों को भी पीरियड आता है. अमूमन इनका पीरियड साइकल 33 दिनों का होता है. इसी तरह चूहों (कृदंत) भी माहवारी से गुजरते हैं.

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button