.

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया आरंग में सतनाम भवन का लोकार्पण | newsforum

रायपुर | नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग में नवनिर्मित सतनाम भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं बाबा गुरू घासीदास की पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि सतनामी समाज का यह भवन सभी समाज के लोगों के लिए खुला है। समाज के विभिन्न कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और शादी कार्यक्रम सहित जरूरतमंदों को सर्वसुविधायुक्त भवन उपलब्ध कराया जाएगा।

 

मंत्री डॉ. डहरिया ने नव निर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरंग क्षेत्र में लगभग सभी समाज के लोगों के लिए उन्होंने सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की है। अनेक समाज के भवनों का लोकार्पण भी कर दिया गया है। इससे समाज को अपने विभिन्न गतिविधियों को संचालित करते हुए समाज के उत्थान में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

 

उन्होंने सभी से अपील की कि सामुदायिक भवन का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सामाजिक कार्यों के लिए करें। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने आरंग के विकास के लिए मंत्री डॉ. डहरिया द्वारा कार्यों की दी गई स्वीकृति की सराहना की और कहा कि सामुदायिक भवन निश्चित ही समाज के लोगों के अनेक काम आएगा।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, सतनामी विकास समिति के संरक्षक श्री बसंत कोशले, अध्यक्ष डॉ. घनश्याम टण्डन सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंथी के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से बाबा गुरू घासीदास जी के संदेश को प्रस्तुत किया। समाज के लोगों द्वारा भवन निर्माण में सहयोग प्रदान करने पर मंत्री डॉ. डहरिया सहित अनेक लोगों का सम्मान भी किया।

 

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट           


Back to top button