.

मंत्री गुरु रुद्रकुमार पहुंचे सांकरा, 2 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन | newsforum

बेमेतरा | बेरला ब्लाक के ग्राम सांकरा में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन मंडई एवं गुरु बाबा घासीदास जयंती समारोह सांकरा में मुख़्य आतिथ्य गुरु रुद्र कुमार मंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग, छ.ग.शासन अध्यक्षता आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए।

 

ग्रामवासियो के द्वारा अतिथिगणों का बाइक रैली राऊत नाचा, पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के भव्य स्वागत किये। साथ ही मुख़्य अतिथि मंत्री गुरु रूद्रकुमार, अध्यक्षता विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से ग्राम सांकरा में मुख़्य मार्ग से बस्ती पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.97 लाख, मुख़्य मार्ग से मीडिल स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.90 लाख, हाई स्कूल में सांस्कृतिक मंच निर्माण 2.50 लाख, गौठान में गौर-चौरा निर्माण 1 लाख एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का रेट्रोफिटिंग कार्य आंनदगाव लागत राशि 77.75 लाख सहित यांत्रिकी विभाग का रेट्रोफिटिंग कार्य हसदा लागत राशि 88.4 लाख रुपए का लोकार्पण एव भूमिपूजन किया गया।

 

साथ ही मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने ग्राम सांकरा, सलधा, सिलघट, आंनदगाव, बहेरा, कोहड़िया, उफरा, लावातरा(ढा) आदि ग्रामों में पानी टंकी निर्माण कार्य की घोषणा किए।

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट        


Back to top button