.

Mock interview | छग अजाक्स द्वारा आयोजित मॉक इंटरव्यू में अभूतपूर्व सफलता, राज्यसेवा के लिए 6 लोगों का चयन…

Mock interview : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Mock interview was organized in Bilaspur on 20 August 2023 to further enhance the hidden talent of the reserved class and point out the shortcomings reflected in them by removing the prejudices and fear towards the interview. In which 14 candidates participated. Out of these candidates, 5 were selected for the second class of state service and 1 candidate was selected for the third class post. Let us tell you that this work of Pay Back to Society was done under the efficient direction of Ajax Provincial President Dr. Laxman Bharti, with the help of Ajax Provincial Organization Secretary Jitendra Patle and Provincial Secretary Dr. Amit Miri, President of Bilaspur Division, Dr. Mohan Shende and Advocate Pramod Navaratna. Done.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आरक्षित वर्ग की छिपी हुई प्रतिभा को और अधिक निखारने व इंटरव्यू के प्रति होने वाले पूर्वाग्रहों तथा भय को दूर कर उनमें परिलक्षित हो रही कमियों को pointout करने मॉक इंटरव्यू का आयोजन 20 अगस्त 2023 को बिलासपुर में आयोजित किया गया। जिसमें 14 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इन अभ्यर्थियों में से 5 का चयन राज्यसेवा के द्वितीय श्रेणी और 1 अभ्यर्थी का चयन तृतीय श्रेणी पद पर हुआ।

 

बता दें कि पे बैक टू सोसायटी का यह कार्य अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती जी के कुशल निर्देशन, अजाक्स प्रांतीय संगठन सचिव जीतेन्द्र पाटले के सयोंजन तथा प्रांतीय सचिव डा अमित मिरि बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष डॉ मोहन शेंडे एवं अधिवक्ता प्रमोद नवरत्न के सहयोग से संपन्न हुआ।

 

मॉक इंटरव्यू में राज्यसेवा के लिए कुल 6 लोगों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में आशीष कुमार DC, जय कुमार कंवर SFO, शैलेन्द्र कुमार NT, तनूजा नाग AD Tribal, खुशबू NT, देवव्रत भार्गव Coop Insp के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। (Mock interview)

Mock interview

मॉक इंटरव्यू मेंबर (Mock interview board) के रूप में ADM श्री विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा पात्रे, डिप्टि कलेक्टर श्री अजय कुमार सतरंज, फ़ूड आफिसर श्री विजय किरण ने अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर SC-ST-OBC वर्ग के 14 अभ्यर्थियों को पहले ग्रुप डिस्कशन फिर One to One Interview के माध्यम से विधिवत साक्षात्कार के ही शक्ल में प्रश्न पूछे व मार्गदर्शन दिए। इंटरव्यू समाप्त होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को एकसाथ ब्रीफ किया गया। किस अभ्यर्थी में क्या और सुधार की आवश्यकता है, कैसे अधिक से अधिक नंबर साक्षात्कार में प्राप्त कर सकेंगे इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।(Mock interview)

 

निश्चित रूप से न केवल इस तरह के आयोजन से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के भीतर से साक्षात्कार के प्रति एक भय और झिझक दूर हुई बल्कि उनमे जो कमियां परिलक्षित हुई उसे pointout करने का अवसर मिल सका। जिससे कि वे अपनी कमियों को साक्षात्कार से पहले दूर कर पूर्ण रूप से तैयार होकर मुख्य साक्षात्कार में प्रदर्शन कर पाए। जिन्होंने इस मॉक साक्षात्कार में भाग नहीं लिया उसके लिए बिल्कुल ही कहा जा सकता है कि यदि उनका चयन हुआ होगा तो और भी अच्छे पद में जा सकते थे यदि शामिल होते। साक्षात्कार में चयनित सभी अधिकारियों को अजाक्स द्वारा असीम बधाई व शुभकामनाएं दी गईं।(Mock interview)

 

पे बैक टू सोसायटी के यह महती कार्य अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती जी के कुशल निर्देशन में तथा अजाक्स प्रांतीय संगठन सचिव जीतेन्द्र पाटले के सयोंजन में एवं प्रांतीय सचिव डा अमित मिरि बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष डॉ मोहन शेंडे एवं अधिवक्ता प्रमोद नवरत्न के सहयोग से संपन्न हुआ।(Mock interview)

 

आप सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण जिन्होंने अपना कीमती वक्त निकालकर इस Mock इंटरव्यू को सफलतम रूप में संपन्न कराया था और अच्छे परिणाम भी दिए। इसके लिये छग अजाक्स परिवार की ओर से सादर आभार व्यक्त किया गया।(Mock interview)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Mock interview

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

एसबीआई बैंक कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती | SBI Control Room Operator Bharti 2023

 


Back to top button