.

मोदी ने आज बंगाल में दो जनसभाएं कर चुनाव प्रचार किया, कोलकाता में रोड शो, बड़ी तादाद में पहुंचे समर्थक

कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में दो जनसभाएं कर चुनाव प्रचार किया। वह अब कोलकाता में रोड शो कर रहे हैं, जिसमें भाजपा समर्थक बड़ी तादाद में पीएम मोदी को देखने पहुंचे हैं। दरअसल, 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होने वाला है, जिसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटें शामिल हैं। पीएम मोदी की कोशिश है कि भाजपा बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव से बेहतर करे, इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

पीएम मोदी व ममता बनर्जी दोनों कोलकाता में किया रोड शो
कोलकाता में मंगलवार को पीएम मोदी और पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ही रोड शो कर रहे हैं। दोनों के रोड शो के बीच दूरी सिर्फ 6 किमी है। ममता बनर्जी सेंट्रल कोलकाता में टीएमसी के प्रत्याशी के जनता से समर्थन मांगेंगी। पीएम मोदी नॉर्थ कोलकाता में रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे।

कोर्ट ने कहा, 'गाउन को लेकर पहले ही छूट दी जा चुकी है, आपको कुछ तो पहनना पड़ेगा
READ

Back to top button