.

मोदी सरकार ने लिया ये फैसला! करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें…जानें ब्याज में बढ़ोतरी का पूरा गणित | EPFO Increased Interest Rates

EPFO Increased Interest Rates : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | There is good news for crores of people working in organized sector. If you are also facing problem in checking passbook of PF account, due to which they are not able to check their PF amount. So there is a simple way for you, with the help of which you can check pf balance without internet. You can check pf balance without internet only if KYC document is completed against your account. Also, to check the balance one should have the UAN number of the PF account. Without these two things you cannot check balance.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है.अगर आपको भी पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करने में समस्या आ रही है, जिस कारण वे अपना पीएफ अमाउंट चेक नहीं कर पा रहे हैं। तो आपके लिए आसान सा तरीका है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के आप पीएफ बैलेंस तभी चेक कर सकते हैं, जब आपके अकाउंट के तहत केवाईसी डाक्यूमेंट पूरा किया गया हो। साथ ही बैलेंस की जांच करने के लिए पीएफ खाते का यूएएन नंबर होना चाहिए। बिना इन दो चीजों के आप बैलेंस की जांच नहीं कर सकते हैं।(EPFO Increased Interest Rates)

 

EPFO की ब्याज दरों में किया गया इजाफा –

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। सरकार ने इस 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। इस फैसले के बाद देशभर के 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2021-22 में ब्याज दरों को कम करके 8.1 फीसदी कर दिया गया था जो पिछले 40 सालों में सबसे कम रहा है। (EPFO Increased Interest Rates)

 

EPFO का ई-पासबुक चेक करने का आसान प्रोसेस –

 

  1. EPF का ई-पासबुक चेक करने के लिए आप epfindia.gov.in पर लॉगिन करें.
  2. इसके बाद आप अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
  3. इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपको मांगी गई बाकी जानकारी दर्ज करनी होगी और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  5. इसके बाद अपना मेंबर आईडी ओपन कर लें.
  6. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आप अपनी ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे. (EPFO Increased Interest Rates)

 

आइए जानते हैं बिना इंटरनेट के बैलेंस की जांच कैसे करें –

 

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, भूपेंद्र यादव ने कल कुछ समय पहले ई-पासबुक लॉन्च की थी। ई-पासबुक ईपीएफओ सदस्यों के लिए लाभकारी और सुविधाजनक होगी, जिससे वे ग्राफिकल प्रतिनिधित्व में अपने खातों के अधिक विवरण देख सकेंगे।

 

केंद्रीय बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ संचय पर 8.15% वार्षिक ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की थी। सीबीटी ने सुरक्षा उपायों के लिए विकास और अधिशेष निधि दोनों को संतुलित करने वाली राशि की सिफारिश की है। 8.15% की अनुशंसित ब्याज दर अधिशेष की सुरक्षा करती है और साथ ही सदस्यों को बढ़ी हुई आय की गारंटी देती है। दरअसल, ब्याज दर 8.15 फीसदी और सरप्लस 663.91 करोड़ रुपए पिछले साल से ज्यादा है। (EPFO Increased Interest Rates)

 

लिया गया ये बड़ा फैसला –

 

बोर्ड ने ईपीएफओ के भौतिक बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए पांच साल की संभावित योजना को मंजूरी दी, जिसमें 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली भूमि की खरीद, भवन निर्माण और विशेष मरम्मत शामिल है। बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) में सहयोगी सदस्य से सहयोगी सदस्य के रूप में ईपीएफओ की स्थिति के रूपांतरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जो कि ईपीएफओ @ 2047 दृष्टि दस्तावेज के अनुरूप था और ईपीएफओ आईएसएसए के अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा मंच में एक बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम होगा। (EPFO Increased Interest Rates)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

EPFO Increased Interest Rates

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, अब मिलेगा वीडियो कॉल का असली मजा | WhatsApp

 


Back to top button