.

Monkey v/s Dog Gangwar : पकड़े गए 250 पिल्लों की हत्या में शामिल खूंखार बंदर, 3 माह से चल रही थी जंग l ऑनलाइन बुलेटिन

 मुंबई l ऑनलाइन बुलेटिन l बंदर और कुत्तों के बीच 3 माह से चल रही Gangwar अंततः निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई। 250 से अधिक पिल्लों और कुत्तों की हत्या में शामिल खूंखार बंदरों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। जानवरों में यह गैंगवार उस समय शुरू हुई थी जब यहां के एक गांव में कुछ कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार डाला था।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, 250 से अधिक पिल्लों की ‘रिवेंज किलिंग’ में शामिल 2 खूंखार बंदरों को वन विभाग ने पकड़ लिया है। बीड के वन अधिकारी सचिन कांड ने कहा, ”बीड में कुत्तों की हत्या में शामिल 2 बंदरों को नागपुर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। दोनों बंदरों को नागपुर भेजा जा रहा है और पास के जंगल में इन्हें छोड़ा जाएगा।”

बंदरों ने एक-एक कर मार डाले कुत्ते के बच्चे, अब निशाने में इंसान, जानिए क्यों खेल रहे खूनी खेल ? l ऑनलाइन बुलेटिन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बीड के लावूल गांव में बंदर कुत्तों पर हमला करते हैं और उनके पिल्लों की हत्या कर देते हैं। ये बंदर पिल्लों को ऊंचे पेड़ों या मकानों पर ले जाकर वहां से जमीन पर पटक देते थे। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ”पिछले 2-3 महीनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब लंगूर इलाके में घूमने वाले पिल्लों को लेकर काफी ऊंचे जगहों पर चढ़ते थे और वहां से फेंककर मार डालते थे। अभी तक कम से कम 250 कुत्ते-पिल्ले मारे जा चुके हैं।”

 

बाद में बंदरों ने स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी हमला करना शुरू कर दिया, इसके बाद लोगों ने वन विभाग से शिकायत की। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी लोग शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर #MonkeyvsDog भी ट्रेंड करने लगा।

 


Back to top button