.

52 लाख से ज्यादा मतदाता आज करेंगे मतदान

रायपुर

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबसाहेब कंगाले ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के द्वितीय चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर शुक्रवार को मतदान होगा जहां 6565 मूल मतदान केन्द्र और 2 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है जिनमें राजनांदगांव-2330, महासमुंद-2147 एवं कांकेर-2090 शामिल है। राजनांदगांव लोस में 15, महासमुंद में 17 एवं कांकेर 9 अभ्यिर्थी चुनावी मैदान में है। तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होगा। मोहला-मानपुर, बिन्द्रानवागढ़, अंतागढ़, भानपुप्रतापपुर, कांकेर व केशकाल में सुबह 7 बजे से दोपहर को 3 बजे तक व बाकी जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 377499 (7.69 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है। 330 संगवारी मतदान केंद्र, 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र व 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 6,567 मतदान दलों हेतु 26,268 मतदान कर्मी + रिजर्व 6,639 इस प्रकार कुल 32,907 मतदान कर्मी नियुक्त है जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। द्वितीय चरण में 24,926 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र जारी किया गया है तथा वे इसका उपयोग कर मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे। कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के 09 मतदान केन्द्रों में कुल 72 मतदानकर्मियों एवं महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले के 02 मतदान केन्द्रों के लिए 15 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संपन्न कराने के लिये क्क-2 अर्थात दिनांक 24.04.2024 को भेजा जा चुका है। शेष 6556 मतदान दल बस के माध्यम से आज मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो चुके है। द्वितीय चरण के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण हेतु सुरक्षाबलों की कुल 222 कंपनियों नियोजित की गई है।


Back to top button