.

जय हिंद क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में मुक्ता जिला जांजगीर-चांपा विजेता | newsforum

मस्तूरी | क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में जय हिंद क्रिकेट क्लब मानिकचौरी के तत्वाधान में स्वर्गीय कार्तिक जगत  राजू मरावी व श्रीमती बुधवारा साहू की स्मृति में टूर्नामेंट का ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन रखा गया।

 

जिसमें मुख्य अतिथि किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर थे जिसमें प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए ग्राम मुक्ता जिला जांजगीर चांपा, द्वितीय पुरस्कार 8001 रुपए जय हिंद मानिकचौरी, तृतीय पुरस्कार 4001 रुपए मेड जिला बलौदा बाजार, मैन ऑफ द सीरीज तिलसन, बेस्ट बॉलर राजू मेड को प्राप्त हुआ।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामायण साहू सरपंच मानिकचौरी, दिलेश्वर हिरवानी, राजेश्वर जगत, विजय नेताम, लोकनाथ साहू, शशि भूषण नेताम लक्ष्मीकांत, राम गोपाल भार्गव एंपायर हरि शंकर पटेल, गोपी कांत थे।

 

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट


Back to top button