मुंबई में 2000 पार नए केस, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7% से ज्यादा mumbee mein 2000 paar nae kes, dillee mein pojitivitee ret 7% se jyaada
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | देश के महानगर दिल्ली और मुंबई में कोरोना के दैनिक केसों में उछाल जारी है। मायानगरी मुंबई में कोरोना के 2000 नए केस सामने आए हैं जबकि दिल्ली में कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस दर्ज हुए। मुंबई में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है जबकि दिल्ली में कोरोना के चलते 3 लोगों ने दम तोड़ा।
देश में कोरोना केसों की बढ़ती रफ्तार एक्सपर्ट्स को चिंता में डाल रही है। दिल्ली और महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना महामारी का केंद्र बनकर उभर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दिल्ली और मुंबई में पिछले दिन की तुलना में कोरोना केसों में थोड़ी कमी देखी गई है।
दिल्ली में 3 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1534 नए केस सामने आए हैं। इस तरह दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5119 हो गए हैं। संक्रमण दर 7.71 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 1797 नए केस सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी।
मुंबई में 2000 पार नए केस
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 3883 नए केस सामने आए। अकेले मुंबई में कोरोना के 2054 नए केस मिले हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र में 4165 नए केस आए थे। जबकि मुंबई में 2255 केस दर्ज हुए थे।
New cases cross 2000 in Mumbai, positivity rate in Delhi is more than 7%
New Delhi | [National Bulletin] | The daily cases of corona continue to rise in the metropolitan cities of Delhi and Mumbai. In Mayanagari Mumbai, 2000 new cases of corona have been reported while in Delhi more than 1500 new cases of corona have been registered. 2 patients have died due to corona in Mumbai while 3 people died due to corona in Delhi.
The increasing pace of corona cases in the country is worrying experts. Delhi and Maharashtra are currently emerging as the epicenter of the corona epidemic. The Union Health Ministry has instructed the state governments to follow the corona protocol. However, there has been a slight decrease in corona cases in Delhi and Mumbai compared to the previous day.
3 killed in Delhi
In the country’s capital Delhi, 1534 new cases of corona have been reported. In this way the number of active patients in Delhi has gone up to 5119. The infection rate has gone up to 7.71. Earlier on Friday, 1797 new cases were reported in Delhi while one patient died.
New cases cross 2000 in Mumbai
On Saturday, 3883 new cases of corona were reported in Maharashtra. In Mumbai alone, 2054 new cases of corona have been found. In Mumbai, 2 patients have died due to corona in the last 24 hours. Earlier on Friday, 4165 new cases were reported in Maharashtra. While 2255 cases were registered in Mumbai.