.

मुंगेली के प्राथमिक शाला लिम्हा में बच्चों को तिलक लगा, गणवेश वितरण कर कराया गया शाला प्रवेशोत्सव mungelee ke praathamik shaala limha mein bachchon ko tilak laga, ganavesh vitaran kar karaaya gaya shaala praveshotsav

मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | प्राथमिक शाला लिम्हा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। शाला प्रवेशोत्सव में अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा गीत प्रस्तुत कर किया गया। इस दौरान नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगा, मिठाई खिलाकर पुस्तक व गणवेश का वितरण किया गया। इस दौरान शाला के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

 

मुंगेली विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला लिम्हा में शाला प्रवेश उत्सव के विशेष शुरूआती कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित करते हुए अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश का वाचन के बाद नव प्रवेशित बच्चों का मिठाई, गुलाल, पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान एवं स्वागत किया गया। साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए शाला परिवार के द्वारा बीज बम का निःशुल्क वितरण भी किया गया।

 

बता दें कि कोरोना काल के दौरान लगभग 2 वर्षों तक स्कूल के पट बंद रहे। इस दौरान शिक्षा गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन पद्धति से किया गया। 2 साल बाद स्कूल खुलने का उत्साह बच्चों में साफ नजर आ रहा था। बच्चे बच्चों के छोटे- छोटे कदम उछल- कूद करते हुए स्कूल की तरफ बढ़ रहे थे। 2 वर्ष तक घरों में कैद रहे बच्चे स्कूल आने की खुशी में झूम रहे थे। स्कूल खुलने की खुशी में कई पालक अपने बच्चों को समय से पहले ही तैयार क स्कूल पहुंच गए थे।

 

शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने के लिए व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ताकि 6 से 14 वर्ष के शत् प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए जनपद पंचायत सदस्य सुरेन्द्र साहू, गोवर्धन बंजारा एवं डा.युगल साहू के द्वारा अपने आशीर्वचन में शाला को अपनी तरफ से सहयोग प्रदान का आश्वासन दिया गया।

 

शाला प्रवेशोत्सव के दौरान पालक समिति के (शिक्षाविद्) विजय मिश्रा (जनपद सदस्य) सुरेन्द्र साहू, लिम्हा पंचायत की (सरपंच) श्रीमती दिलीप साहू, गोवर्धन बंजारा, युगल साहू (संकुल समन्वयक) मनोज पात्रे, श्री पटेल (सचिव) पालक समीति के अध्यक्ष एवं सदस्य, श्रीमती किरणलता श्रीवास, गोमती साहू, नंदनी साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षिकाएं श्रीमती शिरोमणी साहू, श्रीमती वंदिता शर्मा, श्रीमती नीतू पांडे, श्रीमती सुनीता बंजारा, श्रीमती सपना ठाकुर समेत ब्लॉक के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

 

Children got tilak in Mungeli’s primary school Limha, school entrance festival was done by distributing uniforms

 

 

Mungeli | [Chhattisgarh Bulletin] | The school entrance festival was celebrated in the primary school Limha. The guests were welcomed in the school entrance festival by presenting a song by the students. During this, newly admitted children were given tilak, after feeding sweets, books and uniforms were distributed. During this, the meritorious students of the school were felicitated.

 

In the primary school Limha under Mungeli development block, while setting the time for the special opening program of the school entrance festival, welcome and welcome songs were presented to the guests. In the program, after reading the message of Chief Minister Bhupesh Baghel and Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam, the newly admitted children were honored and welcomed by distributing sweets, gulal, books and uniforms. Along with this, free distribution of seed bombs was also done by the school family to protect the environment.

 

Please tell that during the Corona period, the doors of the school remained closed for almost 2 years. During this, the education activities were conducted through online method. The enthusiasm of the school opening after two years was clearly visible in the children. The children were moving towards the school, jumping and jumping at the small steps of the children. The children, who were imprisoned in their homes for two years, were rejoicing in the joy of coming to school. In the joy of opening the school, many parents had reached the school to prepare their children ahead of time.

 

Taking personal interest to make Shala Pravesh Utsav a public campaign, guidelines have been issued to make it successful at all levels. So that while ensuring the admission and stay of 100 percent children of 6 to 14 years in the school, Janpad Panchayat members Surendra Sahu, Govardhan Banjara and Dr. Yugal Sahu in their blessings were assured of their support to the school.

 

During the school entrance festival, Vijay Mishra (District Member) Surendra Sahu, Limha Panchayat’s (Sarpanch) Mrs. Dilip Sahu, Govardhan Banjara, Yugal Sahu (Package Coordinator) Manoj Patre, Mr. Patel (Secretary) President of the Parent Committee Distinguished citizens of the block including Smt. Kiranlata Shrivas, Gomti Sahu, Nandani Sahu and government primary school teachers Smt. Shiromani Sahu, Smt. Vandita Sharma, Smt. Neetu Pandey, Smt. Sunita Banjara, Smt. Sapna Thakur were present.

 

 

 

सफ़र ज़िन्दगी का safar zindagee ka

 

 

 

 

 

 

 

 


Back to top button