.

Whatsapp का नया फीचर! दोस्त और घरवाले भी नहीं पढ़ पाएंगे आपकी गर्लफ्रेंड का वॉट्सऐप चैट | Whatsapp Lock chat Feature

WhatsApp Lock chat feature : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | From children to college students, from businessmen to housewives, there is hardly anyone who does not use WhatsApp. That is, WhatsApp has become very popular in every category. Users’ chats on WhatsApp are sometimes linked to their privacy. In such a situation, it is necessary to protect these chats from any third person. The company is working on a new feature for chat privacy.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बच्चों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक, बिजनेसमैन से लेकर गृहणियों तक शायद ही कोई ऐसा हो, जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। यानी हर वर्ग में WhatsApp काफी लोकप्रिय हो चुका है। वॉट्सऐप पर यूजर्स की चैट कई बार उनकी प्राइवेसी से जुड़ी होती हैं। ऐसे में इन चैट्स को किसी तीसरे शख्स से बचाना जरूरी है। कंपनी चैट प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। (WhatsApp Lock chat feature)

Whatsapp Lock chat Feature

भारतीय परिवारों में प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। लोग अक्सर कॉल करने या किसी दूसरे बहाने से फोन मांग लेते हैं। उसके बाद फोन से आपकी पर्सनल जानकारी हासिल कर लेते हैं। कई बार दोस्ती में लोग प्राइवेसी की सीमा को लांघकर आपकी पर्सनल जानकारी तक सेंध लगा देते हैं। इससे बचने के लिए WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को लॉक कर सकेंगे। मतलब, मान लीजिए आप अपनी गर्लफ्रेंड से सीक्रेट चैट करते हैं, और नहीं चाहते हैं कि इस बारे में किसी को मालूम चलें, तो वॉट्सऐप के लॉक चैट फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिसे वॉट्सऐप की ओर से जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल वॉट्सऐप का नया फीचर अभी डेवलपिंग फेज में है। (WhatsApp Lock chat feature)

 

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे। इसके लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और पिन कोड दोनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगर आपने किसी वॉट्सऐप चैट को लॉक किया हैं, तो उसके फोटो और वीडियो ऑटोमेटिकली फोटो गैलरी में सेव नहीं होंगे। इस एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी में चैट की संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखा जाएगा। इस तरह कोई भी फोटो गैलरी में जाकर आपकी पर्सनल जानकारी नहीं ले पाएगा। (WhatsApp Lock chat feature)

 

कब होगा लॉन्च

 

WhatsApp लॉक फीचर के लॉन्च डेट की जानकारी नहीं है। लेकिन इतना जरूर मालूम है कि लॉक फीचर को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इसे iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि WhatsApp की चैट एंड टू एंड एन्क्रिपटेड होती है। मतलब कोई भी उसे हैक नहीं कर सकता है। (WhatsApp Lock chat feature)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सहायक सुरक्षा अधिकारी पदों में निकली सरकारी नौकरी भर्ती | Assistant Security Officer Bharti 2023

 


Back to top button