.

निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर भी अब कर सकेंगे बस में मुफ्त सफर, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान nirmaan kaary se jude majadoor bhee ab kar sakenge bas mein mupht saphar, kejareevaal sarakaar ne kiya ailaan

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को राहत देते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। महिलाओं के बाद अब निर्माण श्रमिक भी दिल्ली की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। दिल्ली में निर्माण श्रमिकों को राहत देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने उन्हें उनके रोजाना आवागमन के लिए मुफ्त बस पास प्रदान करने का निर्णय लिया है।

 

दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक समारोह में सिसोदिया ने कुछ निर्माण श्रमिकों को मुफ्त पास बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 लाख श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है। पिछले एक साल में केजरीवाल सरकार ने 10 लाख पंजीकृत श्रमिकों (विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत) के बीच 600 करोड़ रुपये वितरित किए जो कि पूरे देश में श्रमिकों के बीच वितरित की गई सबसे अधिक राशि है।

 

मनीष सिसोदिया ने श्रमिकों से कहा कि बस पास मुफ्त किए जाने के बाद वे बचाए गए धन को अपने परिवार पर खर्च करें न की अन्य चीजों पर बर्बाद करें। सिसोदिया ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत की, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे अपने कार्यस्थलों की यात्रा पर प्रति माह सैकड़ों रुपये खर्च करते थे। आपको बता दें कि निर्माण श्रमिकों में राजमिस्त्री, पेंटर, वेल्डर, बढ़ई, क्रेन ऑपरेटर आदि शामिल हैं जो अब मुफ्त में बस में सफर कर सकते हैं।


New Delhi | [National Bulletin] | Giving relief to the laborers associated with the construction work, the Kejriwal government of Delhi has made a big announcement on Wednesday. After women, now construction workers will also be able to travel in Delhi buses for free. Giving relief to construction workers in Delhi, Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that the Kejriwal government has decided to provide them free bus passes for their daily commute.

 

Sisodia distributed free passes to some construction workers at a function held at the Delhi Secretariat. During this, he said that 10 lakh workers have been registered in Delhi. In the last one year, the Kejriwal government distributed Rs 600 crore among 10 lakh registered workers (under various welfare schemes) which is the highest amount distributed among workers across the country.

 

Manish Sisodia told the workers that after the bus passes were made free, they should spend the money saved on their families and not on other things. Sisodia interacted with some of the beneficiaries, who told him that they used to spend hundreds of rupees per month on travel to their workplaces. Let us tell you that construction workers include masons, painters, welders, carpenters, crane operators etc. who can now travel in buses for free.

 


Back to top button