.

स्कूल में बिना मास्क प्रवेश नहीं, कुछ माता-पिता ने ऑनलाइन कक्षा का सुझाव दिया | Delhi Schools

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | Classes are going to start this week in private schools in the capital. However, amidst the rising corona, parents are once again worried about the health of their children. He says that the school administration itself should take cognizance of the situation and make the classes online for a few days. On the other hand, the school administration has started all the preparations. In many schools, it has been decided not to give admission without a mask.

 

Online Bulletin Dot In : राजधानी में निजी स्कूलों में इसी सप्ताह कक्षाएं शुरू होने वाली हैं। हालांकि, बढ़ते कोरोना के बीच अभिभावकों को एक बार फिर बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन स्वयं स्थिति का संज्ञान लें और कुछ दिन कक्षाएं ऑनलाइन कर दें। उधर, स्कूल प्रशासन ने अपने यहां सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई स्कूलों में मास्क के बिना प्रवेश नहीं देने का फैसला लिया गया है।

delhi school

पटपड़गंज में रहने वाली अन्विति सिंह का कहना है कि पिछले दिनों मौसम में बदलाव के कारण बच्चों की तबीयत खराब थी। इस बार मेरे बेटे को खांसी और बुखार आया। अब स्कूल खुलने वाले हैं तो कोरोना के मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है। बच्चे स्कूल में एक-दूसरे बच्चे के संपर्क में आते हैं और बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूलों को कुछ दिन ऑनलाइन कक्षाएं चलानी चाहिए।

 

बच्चों पर पड़ सकता है प्रभाव दिलशाद गार्डन निवासी पंकज शर्मा का कहना है कि कोविड का प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है। उससे अभिभावक भी प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल भेजने और ऑनलाइन पढ़ने का हमने अंतर देखा है। विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मयूर विहार फेस 3 के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतवीर शर्मा का कहना है कि कोरोना को देखते हुए सभी अभिभावकों को यह संदेश दिया जाएगा कि बच्चों को मास्क पहनाकर भेजें। स्कूल में मेडिकल रूम में सभी तरह के जरूरी साधनों का इंतजाम करने के साथ कक्षाओं को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है।

 

एहतियाती कदम उठा रहे निजी स्कूलों के संगठन नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस की अध्यक्ष डॉ. सुधा आचार्य का कहना है कि स्कूल नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयार हैं और बच्चे तीन अप्रैल से नए जोश और उत्साह के साथ जुड़ेंगे। हमने उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।

 

नगर निगम भी तैयार

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के लिए बेड तैयार किए गए हैं। साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को सतर्क करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से मास्क पहनने की बार-बार चेतावनी दी जा रही है। डाक्टरों का कहना है कि अस्पताल में तैयारी कर दी है।

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मुगल दरबार का इतिहास नहीं पढ़ेंगे 12वीं के छात्र, एनसीईआरटी ने इतिहास की किताब में किया परिवर्तन | Onlime Bulletin.in


Back to top button