.

नोकिया ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता और तगड़ा फ़ोन! तीन दिन चलेगी बैटरी, जाने फीचर और कीमत | Nokia C32 Review

Nokia C32 Review In Hindi : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Nokia has launched its cheap phone Nokia C32 for the customers in India. This phone, which is available for less than 9 thousand rupees, is being called Best Mobile Under 9000. This phone has 50MP dual camera setup with Android 13 OS and three days battery backup. Let us know about Nokia C32 in detail.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में ग्राहकों के लिए नोकिया ने अपना सस्ता फोन नोकिया सी 32 लॉन्च कर दिया है. 9 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाले इस फोन को Best Mobile Under 9000 कहा जा रहा है. इस फोन में Android 13 OS के साथ 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और तीन दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. आइये Nokia C32 के बारे में डिटेल में जानते हैं. (Nokia C32 Review In Hindi)

 

Nokia C32 Specifications

 

  • Nokia C32 Display: फोन में 6.5-इंच का HD+डिसप्ले मिलता है 720 x 1600 पिक्सल का रिजोल्यूशन और स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास मिलता है
  • Nokia C32 Processor: फोन एंड्रॉइड-13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. जिसमे Octa-core (4×1.6 GHz Cortex-A55 & 4×1.2 GHz Cortex-A55) चिपसेट है.
  • Nokia C32 Storage: C32 में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज, और 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरिएंट मिलते हैं. इसकी रैम को 3GB वर्चुअल रैम जोड़कर 7GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  • Nokia C32 Color: फोन चारकोल, ब्रीजी मिंट और बीच पिंक कलर में अवेलेबल है।
  • Nokia C32 Battery: फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी दावा करती है कि यह फोन तीन दिन का बैटरी बैकअप देता है.

 

Nokia C32 Features

 

C32 के रियर में एक मजबूत बैक ग्लास मिलता है, जिसे ड्यूल-टोन फिनिश के साथ स्ट्रेट साइडवॉल्स से डिजाइन किया गया है. इसकी रैम को 3GB वर्चुअल रैम जोड़कर 7GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें स्क्रेच, गिरने और डेली वियर एंड टियर से बचाने के लिए IP52-रेटेड प्रोटेक्शन मिलता है। C32 ऐप हाइबरनेशन और सुपर बैटरी सेवर के साथ आता है, जिससे स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर तीन दिनों तक चल सकता है। इसके अलावा C32 में 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स मिलता है। (Nokia C32 Review In Hindi)

 

Nokia C32 Camera

 

नोकिया C32 में आपको 50MP ड्यूल कैमरा मिलता है. और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

 

Nokia C32 Price

 

4GB/ 64GB वाले सेट कीमत ₹8,999 है, 4GB/128GB वाले सेट की कीमत ₹9,499 रुपए है.

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Nokia C32 Review

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, RBI ने जारी की गाइडलाइन, जाने पूरी डिटेल | 2000 Note Big Alert 2023


Back to top button