1, 2 नहीं, बल्कि पूरे इतने तरह के होते हैं बैंक अकाउंट, जान लीजिए, पैसे बचाने और बढ़ाने में काम आएगी | Bank News
Bank News : ऑनलाइन डेस्क | To meet the financial needs of all types of customers, banks have provided the facility of opening different types of bank accounts. The interest and facilities available in these bank accounts differ from each other. Each type of bank account has its own features, benefits and eligibility criteria. It is not that everyone can open all the bank accounts available in India. Depending on your financial goals and requirements, you can choose any one or more than one of these bank accounts.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हर तरह के ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों ने अलग-अलग तरह के बैंक खाते खोलने की सुविधा प्रदान की है. इन बैंक खातों में मिलने वाला ब्याज और सुविधाएं, एक-दूसरे से भिन्न होती है.प्रत्येक प्रकार के बैंक खाते की अपनी विशेषताएं, लाभ और पात्रता मानदंड हैं. ऐसा नहीं है कि हर कोई भारत में उपलब्ध सभी बैंक खातों को खुलवा सकता है. अपने वित्तीय लक्ष्यों और आवश्यकताओं के आधार पर आप इन बैंक खातों में से किसी एक या एक से ज्यादा का चयन कर सकते हैं. (Bank News)
बैंक खातों में बचत खाता सबसे लोकप्रिय अकाउंट है. बचत खाता किसी भी सरकारी या निजी बैंक में न्यूनतम रुपये जमा करके खुलाया जा सकता है. यह न्यूनतम जमा राशि हर बैंक में अलग अलग होती है. सेविंग अकाउंट में जमा पैसा कभी भी निकाला जा सकता है. इसमें भी एटीएम, पासबुक, चेक बुक, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग वगैरह की सुविधाएं मिलती हैं. (Bank News)
चालू खाता या करंट अकाउंट बड़े व्यवसायी, कंपनियों और संस्थानों द्वारा खुलवाए जाते हैं. इन्हें पैसो का बड़ा लेन-देन बार-बार करना होता है. इसलिए चालू खाता खुलवाया जाता है. बैंक करंट अकाउंट होल्डर को उनकी जमा राशि से अधिक की निकासी की सुविधा भी देता है. बैंक में आप फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. यह ऐसा खाता है, जिसमें आप एक निश्चित अवधि के लिए कुछ पैसा जमा कराते हैं. बैंक आपको इस पर ब्याज देता है. एफडी खाते में जमा रकम पर ब्याज सेविंग अकाउंट से ज्यादा मिलता है. एफडी खाते से निश्चित समय से पहले निकासी पर बैंक को शुल्क देना पड़ता है. (Bank News)
अगर आप किसी निश्चित अवधि के लिए (जैसे 1 साल या 5 साल तक) थोड़े-थोड़े अंतराल पर पैसा जमा करना चाहते हैं तो आप बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. आरडी खाता आमतौर पर वे लोग खुलवाते हैं, जिनके पास एकसाथ जमा कराने के लिए पैसा नहीं होता है. वे हर हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके भविष्य के लिए फंड जमा करते हैं. आरडी खाते में जमा राशि पर भी सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है. (Bank News)
सैलरी अकाउंट ऐसा बैंक अकाउंट है, जिसमें हर महीने कर्मचारी का वेतन आता है. आमतौर पर यह अकाउंट कंपनी ही खुलवाती है. सैलरी अकाउंट मूलरूप से सेविंग अकाउंट ही है. इसमें भी एटीएम, पासबुक, चेक बुक, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग वगैरह की सुविधाएं मिलती हैं. अनिवासी भारतीय भी भारतीय बैंक में खाता खुलवा सकता सकता है. एनाआरआई द्वारा खुलवाए गए बैंक खाते को एनआरआई अकाउंट कहते हैं. एनआरआई अकाउंट के तीन प्रकार हैं. (Bank News)
ये हैं- नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट (NRE), नॉन रजिडेंट ऑर्डनरी अकाउंट (NRO) और फॉरेन करेंसी नॉन रेजिडेंट अकाउंट (FCNR). अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको डीमैट अकाउंट किसी बैंक में खुलवाना होगा. यह किसी आम बैंक खाते की तरह ही काम करता है. इस खाते में आपके द्वारा खरीदे शेयर रखे जाते हैं. शेयरों की खरीद-फरोख्त इसी खाते से होती है. (Bank News)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
शिक्षकों की कुल 170461 पदों पर निकली बम्पर भर्ती | Bihar Teacher Jobs Bharti 2023