.

अब कनाडा नहीं INDIA के हुए अक्षय कुमार! मिली भारतीय नागरिकता, बोले- अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी | Akshay Kumar Indian Citizenship

Akshay Kumar Indian Citizenship : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Bollywood actor Akshay Kumar got Indian citizenship. Akshay Kumar often had to face criticism because of his Canadian citizenship. Akshay Kumar announced on social media on Tuesday that he would get Indian citizenship. Sharing his citizenship certificate, Akshay wrote, ‘Heart and citizenship, both Hindustani.’ In the year 2019, when Akshay did not vote, there was a ruckus regarding his Canadian citizenship.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल ही गई. कनाडा की नागरिकता होने के कारण अक्षय कुमार को अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ता था. अक्षय कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकता मिलने का ऐलान किया. अपना सिटीजनशिप सर्टिफिकेट शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘दिल और सिटीजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी.’ साल 2019 में अक्षय ने जब वोट नहीं दिया, तब उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर बवाल हुआ था. (Akshay Kumar Indian Citizenship)

 

उसके बाद अक्षय ने बताया था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है. इस कानून में एकल नागरिकता का प्रावधान है. यानी, भारत का नागरिक किसी और देश का नागरिक नहीं हो सकता. (Akshay Kumar Indian Citizenship)

 

– कानून में नागरिकता को लेकर कई प्रावधान हैं. पहला प्रावधान जन्म से ही नागरिकता है. इसके मुताबिक, 26 जनवरी 1950 के बाद भारत में जन्मा कोई भी व्यक्ति भारत का नागरिक है. इसमें एक प्रावधान ये भी है कि 1 जुलाई 1987 के बाद जन्मा कोई भी व्यक्ति भारतीय नागरिक है, बशर्ते उसके जन्म के समय माता या पिता में से कोई एक भारत का नागरिक हो. (Akshay Kumar Indian Citizenship)

 

– इस कानून के तहत, अगर किसी व्यक्ति का जन्म भारत के बाहर हुआ हो लेकिन उसके जन्म के समय माता या पिता में से कोई एक भारत का नागरिक हो तो वो भी भारतीय नागरिक होगा. हालांकि, इसमें एक शर्त ये भी है विदेश में जन्मे बच्चे का रजिस्ट्रेशन सालभर के भीतर भारतीय दूतावास में करवाना होगा. (Akshay Kumar Indian Citizenship)

 

– इसके अलावा, इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता लेने के लिए कम से कम 11 साल भारत में रहना होगा.

 

2019 में हुआ था संशोधन

 

– 2019 में नागरिकता कानून में संशोधन हुआ था. इस संशोधन के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का समय 11 साल से घटाकर 6 साल कर दिया था. (Akshay Kumar Indian Citizenship)

 

– इस संशोधन के बाद इन तीन देशों से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म को मानने वाले शरणार्थियों को भारत की नागरिकता लेने के लिए कम से कम 6 साल भारत में रहना होगा.

 

भारतीय नागरिकता से अक्षय को क्या फायदा?

 

1. वोट डाल सकेंगेः

 

2019 के लोकसभा चुनाव में कनाडाई नागरिकता के कारण अक्षय वोट नहीं डाल सके थे. लेकिन अभ वो 2024 के चुनाव में वोट डाल सकते हैं.

 

2. चुनाव लड़ सकेंगेः

 

संविधान के तहत, भारतीय नागरिक ही चुनाव लड़ सकता है. अब अक्षय कुमार चाहें तो चुनाव भी लड़ सकते हैं.

 

3. संवैधानिक पद ले सकेंगेः

 

अभी तक कनाडाई नागरिकता की वजह से अक्षय कोई संवैधानिक पद भी नहीं ले सकते थे. लेकिन अब ये बाध्यता हट गई है.

 

4. सरकारी योजनाओं का लाभः

 

राज्य या फिर केंद्र सरकार की ओर से चलने वालीं योजनाओं और कार्यक्रम का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं. अब अक्षय कुमार को भी सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सकेगा.

 

5. मौलिक अधिकारों का फायदाः

 

भारतीय संविधान के तहत भारतीय नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार मिले हुए हैं. अब अक्षय कुमार मौलिक अधिकारों का फायदा भी ले सकते हैं.

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Akshay Kumar Indian Citizenship

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जिओ ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! कंपनी ने 31 दिसंबर तक सब कुछ कर दिया फ्री, जाने डिटेल | Jio Free Offer

 


Back to top button