.

अब रविवार को भी खुलेंगे बैंक, RBI ने लिया बड़ा फैसला | Reserve Bank Of India

RBI News: नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | RBI is the largest bank in the country, in such a big order has been issued by the Reserve Bank, after which the customers have got a big relief. With the annual closing of accounts scheduled for March 31 for the financial year 2022-23, the Reserve Bank of India (RBI) has directed all banks to keep their branches open for working hours till the above date. In a letter written to all agency banks on Tuesday, the RBI said that all government transactions done by agency banks for 2022-23 should be accounted for within the same financial year.

 

Online bulletin dot in : RBI देश की सबसे बड़ी बैंक है, ऐसे में रिजर्व बैंक की तरफ से बड़ा आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 31 मार्च के लिए निर्धारित खातों की वार्षिक समाप्ति के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी शाखाओं को उपर्युक्त तिथि तक काम के घंटों तक खुला रखें. मंगलवार को सभी एजेंसी बैंकों को लिखे पत्र में आरबीआई ने कहा कि 2022-23 के लिए एजेंसी बैंकों द्वारा किए गए सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब उसी वित्तवर्ष के भीतर होना चाहिए. (Reserve Bank Of India)

Reserve Bank Of India

जारी हुआ है लेटर

 

केंद्रीय बैंक के पत्र में कहा गया है कि सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च, 2023 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित काउंटर लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखना चाहिए. इसने आगे कहा कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च, 2023 की रात 12 बजे तक जारी रहेगा. (Reserve Bank Of India)

 

कब तक खुलेगी रिपोर्टिंग विंडो

 

इसके साथ ही 31 मार्च को सरकारी चेकों के संग्रह के लिए विशेष समाशोधन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आरबीआई का भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (डीपीएसएस) आवश्यक निर्देश जारी करेगा. आरबीआई ने अपने निर्देश में कहा है कि जीएसटी या टीआईएन 2.0 ई-रिसिप्ट्स लगेज फाइल अपलोड करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के लेनदेन की जानकारी आरबीआई को देने के संबंध में 31 मार्च की रिपोर्टिग विंडो 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक खुली रखी जाएगी. (Reserve Bank Of India)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बिना चाबी लगाए स्कूटर होगा लॉक और अनलॉक, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स | Honda Activa 125 Features

 


Back to top button