.

छत्तीसगढ़ में अब नहीं मिलेगी कैब सर्विस, जाने वजह, यहां पढ़ें पूरी खबर | CG NEWS

CG NEWS : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Troubled by the arbitrariness of Ola, Uber and Rapido companies in Chhattisgarh today, the cab operators have decided to go on an indefinite strike. This strike will be conducted under the banner of Chhattisgarh Swabhiman Taxi Yuva Malik Kalyan Sangh. Union officials informed that Ola, Uber, Rapido company is torturing the driver and the owner. For the last three years, private companies have been continuously exploiting us. As long as we are given the same incentive as before. Our percentage should be reduced from 20 to 15 percent.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ में आज ओला, उबर और रैपीडो कंपनियों की मनमानी से परेशान कैब संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान टैक्सी युवा मालिक कल्याण संघ के बैनर तले यह हड़ताल किया जायेगा। (CG NEWS)

 

संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि ओला, उबर, रैपीडो कंपनी द्वारा चालक व मालिक के साथ अत्याचार किया जा रहा है। पिछले तीन सालों से निजी कंपनियां लगातार हमारा शोषण करते आ रहे हैं। जब तक हमें पहले जैसे प्रोत्साहन राशि दिया जाए। हमारा प्रतिशत 20 से घटाकर 15 प्रतिशत किया जाए।(CG NEWS)

 

कैब संचालकों ने मांग की ये मांग

 

वहीं कैब संचालकों ने मांग किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। शहर में गैरकानूनी तरीके से निजी नंबर की बाइक में कमर्शियल काम रैपीडों, ओला और उबर के द्वारा किया जा रहा है। (CG NEWS)

 

इस पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें भी कमर्शियल किया जाना चाहिए। शहर में टैक्सी सर्विस का काम निजी नंबर की गाड़ियां कर रही है। प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक हमाी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा।(CG NEWS)

 

प्राइवेट कार का कमर्शियल इस्तेमाल बंद हो

 

Cab operators stopped service : कई मांगों को लेकर कैब संचालकों ने सेवा ठप्प की और तूता में धरना देंगे। इन स्थानों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई में टैक्सी नहीं चलेगी। कमर्शियल काम के लिए कमर्शियल टैक्सी को ही परमिशन मिले। पुलिस चालान ऑनलाइन, तो कागजात, फिटनेस भी ऑनलाइन चेक करें। प्रदेश में प्राइवेट कार का कमर्शियल इस्तेमाल बंद हो। सरकार एयरपोर्ट पर पार्किंग अलॉट करें।(CG NEWS)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG NEWS

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(CG NEWS)

 

ये खबर भी पढ़ें:

‘साहब मुझे मेरी पत्नी दिलवा दीजिए…’, एक पत्नी के 2 पति थाने पहुंच कहने लगे ये बात, 6 घंटे तक चला हंगामा… जाने पूरा मामला | Wife Have Two Husband

 


Back to top button