.

अब बच्चे भी कर सकेंगे PPF में इन्वेस्ट! मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, मिलेंगे ये कई बड़े फायदे, यहाँ समझिए खाता खोलेना की पूरी प्रक्रिया | Children PPF Account

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Many government schemes are run by the Modi government at the center, under which you get many benefits. Today we will tell you about one such government scheme in which your children will get the benefit. Children are also getting the facility of PPF account from the government. The way older people get many benefits in PPF. Similarly, children also get many benefits from them. You can also open a Public Provident Fund account or Any PPF account for your children.

 

online bulletin dot in : केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से कई सरकारी स्कीमें चलाई जाती हैं, जिसके तहत आपको कई फायदे मिलते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक सरकारी योजना के बारे में बताएंगे जिसमें जिसका लाभ आपके बच्चों को मिलेगा. सरकार की तरफ से बच्चों को भी पीपीएफ अकाउंट की सुविधा मिल रही है. पीपीएफ में जिस तरह से बड़े लोगों को कई फायदे मिलते हैं. उसी तरह बच्चों को भी इनका कई लाभ मिलता है. आप अपने बच्चों का भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट एनी पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं. (Children PPF Account)

 

इस स्कीम में आप एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश करते हैं इसमें 7.1 फीildसदी तक का ब्याज मिलता है, इसमें आप 15 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. खाता बच्चों के माता-पिता द्वारा खोला जा सकता है और निवेश माता-पिता द्वारा ही किया जाना है बच्चे के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद बच्चा खुद इसमें निवेश कर सकता है और इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है. (Children PPF Account)

 

Children PPF Account

सरकारी योजना व सरकारी नौकरी की खबरों के फेसबुक पर जुड़ने क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

बच्चों का पीपीएफ खाता कैसे खोलें

 

  1. आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होगा.
  2. अब यहां पर आपको पीपीएफ अकाउंट ओपनिंग वाला फॉर्म फिल करना होगा.
  3. अब इस फॉर्म में मांगे सभी डॉक्युमेंट्स और डिटेल्स को फिल करना होगा.
  4. आपको सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को फॉर्म के साथ में अटैच करके जमा करना होगा.
  5. इसके बाद में आपके एप्लीकेशन को चेक किया जाएगा और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.

 

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

 

अगर आप भी अपने बच्चे का पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाने जा रहे हैं तो आपको अभिभावक की केवाईसी अनिवार्य, बच्चे की फोटो, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, जिसमें आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. (Children PPF Account)

 

मिलता है टैक्स छूट का फायदा

 

पीपीएफ अकाउंट में निवेश करने वालों को टैक्स छूट का फायदा मिलता है. ग्राहकों को इस स्कीम में 80सी के तहत टैक्स रिबेट मिलती है. वहीं, इस सरकारी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज और पॉलिसी पूरी होने पर मिलने वाला पैसा भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. (Children PPF Account)

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

2023 लेकर आ रहा है एंजोयमेंट ही एंजोयमेंट, ये शानदार वेब सीरीज, जिनका आपको बेसब्री से था इंतजार, जल्द ही OTT पर मिलेगी देखने को | Upcoming Web Series 2023


Back to top button