अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स | Ola Prime Plus Service
Ola Prime Plus Service : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Has it ever happened to you when a cab driver canceled the ride at the last moment? If yes then you are not alone. Ola Electric has started a new service, Ola CEO Bhavish Aggarwal announced Prime Plus service on social media. He wrote on Twitter that with the new service, users will get the benefit of ‘Best Driver and Top Car’. This is a premium service, in which the driver will not have the hassle of canceling the booking. This means that you will not have to worry about the driver canceling the booking. Bhavish has started a new cab service in Bangalore.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है, जब किसी कैब ड्राइवर ने आखिरी समय पर राइड कैंसिल कर दी हो? यदि हां तो आप अकेले नहीं हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने नई सर्विस शुरू की है, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस का ऐलान किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नई सर्विस से यूजर्स को ‘बेस्ट ड्राइवर और टॉप कार’ का फायदा मिलेगा. ये एक प्रीमियम सर्विस है, जिसमें ड्राइवर द्वारा बुकिंग कैंसिल करने का झंझट नहीं रहेगा. इसका मतलब है कि आपको इस बात की टेंशन नहीं रहेगी कि कोई ड्राइवर बुकिंग कैंसिल कर देगा. भाविश ने बेंगलुरु में नई कैब सर्विस की शुरुआत की है. (Ola Prime Plus Service)
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आगे कहा कि फिलहाल नई सर्विस बेंगलुरु के कस्टमर्स के लिए जारी की गई है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर वो खुद भी इस सर्विस को इस्तेमाल करेंगे और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक्सपीरिएंस शेयर करेंगे. अग्रवाल ने प्राइम पल्स सर्विस के प्राइस का खुलासा नहीं किया है. (Ola Prime Plus Service)
Testing out a new premium service by @Olacabs!
Prime Plus: Best drivers, top cars, no cancellations or operational hassles. Will go live for select customers in Bangalore today. Do try it out ???
I’ll be using it frequently and will share my experiences here on Twitter. pic.twitter.com/c8YDDgnbPU
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 28, 2023
ट्विटर पर शेयर किया स्क्रीनशॉट-
हालांकि, उन्होंने बुकिंग का एक स्क्रीनशॉट जरूर शेयर किया है. इसमें देखकर लगता है कि ओला की नई सर्विस के तहत ट्रिप की कीमत मिनी और प्लेटफॉर्म की दूसरी कैब के मुकाबले कम रह सकती है.
यूजर्स ओला पर मिनी, ऑटो और बाइक के अलावा दूसरी कैब भी बुक कर सकते हैं. इनमें प्राइम सिडैन, प्राइम एसयूवी और ओला रेंटल्स जैसी सर्विस शामिल हैं. (Ola Prime Plus Service)
AI को किया सपोर्ट-
इस साल फरवरी में अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खूब बढ़ाई की थी. उन्होंने कहा था इस फील्ड में इंडिया को बढ़त लेनी चाहिए. उन्होंने इस दावे को भी खारिज किया कि इस तरह की टेक्नोलॉजी के आने से नौकरी छूट जाएगी. वो इसे प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के तौर पर देखते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि AI से प्रोडक्टिविटी 10 गुना तक बढ़ सकती है. (Ola Prime Plus Service)
इस साल हुई ओला में छंटनी-
जनवरी 2023 में ओला ने कंपनी में सुधार करते हुए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया वे ओला कैब, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज में काम करते थे. (Ola Prime Plus Service)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: