.

अब पौधे खुद मांगेंगे पानी, नेचर प्रेमियों की टेंशन होगी छू मंतर, इस डिवाइस को आज ही घर बैठे मंगवाये | GIA Smart Pot

GIA Smart Pot : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | People plant plants, but they start drying up if they are not taken care of properly. In such a situation, there is no need to take tension. Now the GIA Smart Pot has come to solve your problem. Which is equipped with advanced AI technology, expressive visuals and interactive features. The specialty of this pot made in India is that if you forget to water the plant you have planted, it will call you and ask for water.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लोग पौधे तो लगाते हैं, लेकिन ठीक से देखभाल ना हो पाने पर सूखने लगते हैं. ऐसे में टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब आपकी समस्या को दूर करने GIA Smart Pot आ गया है. जो एडवांस AI टेक्नोलॉजी, एक्सप्रेसिव विजुअल्स और इंटरएक्टिव फीचर से लैस है. भारत में बने इस पॉट की खासियत है कि, ये आप अपने लगाए हुए पौधे को पानी देना भूल जाते हैं तो ये आपको आवाज देकर पानी मांगेंगी. (GIA Smart Pot)

 

पौधों के लिए वरदान है पॉट

 

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हर कोई अपने घरों के गार्डन में शुद्ध हवा पाने के लिए पौधे लगाते हैं, लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है कि, हम उसमें पानी डालना भूल जाते हैं. अगर पानी देते भी हैं तो जानकारी नहीं होती कि, पौधे को कितनी मात्रा में पानी देना है. ऐसे में ऐसे में GIA Smart Pot आपको बताएगा कि पौधे कितना पानी देने की जरूरत है. इस तकनीक की मदद से पौधे का बखूबी ध्यान रखा जा सकेगा. (GIA Smart Pot)

 

पौधे सूखने की 2 अहम वजह

 

पौधे सूखने की वजह को लेकर हुए कई शोध में पाया गया है कि, पौधे सूखने के पीछे की 2 अहम वजह है. शोध में ये पाया गया है कि, पौधे में पानी बिल्कुल न देना या पानी जरूरत से ज्यादा देने की वजह से आपका प्लांट मुरझा जाता है. हालांकि, इस समस्या को दूर करने में GIA Smart Pot न सिर्फ आपकी मदद करेगा. जो आपको बताएगा कि किस प्लांट को कितना पानी देना है या जरूरत है. (GIA Smart Pot)

 

GIA की खासियत

 

GIA की खासियत की बात की जाए तो यह केवल ये नहीं बताती कि प्लांट को कितना पानी देना है, बल्कि ये क्यूट फेस से अलग-अलग इमोशंस और एक्सप्रेशंस भी बनाती है. ऐसे वक्त में जब ट्रेडीशनल प्लांट केयर मैथड फेल होते जा रहे हैं, प्लांट्स सूखते जा रहे हैं और प्लांट्स के शौकीन निराश होते जा रहे हैं, ऐसे में हमें मॉडर्न प्लांट केयर रूटीन की जरूरत है, GIA इन्हीं जरूरतों को पूरा करती है. (GIA Smart Pot)

 

कंपनी की मानें तो आने वाले समय में GIA में कई अन्य फीचर्स जोड़े जाएंगे जैसे कि प्लांट इन्हैंन्स्ड इंटरएक्टिविटी, एडवांस प्लांट हेल्थ मॉनिटरिंग, एक्सपेंडेड प्लांट डाटाबेस, स्मार्ट होम सिस्टम इंटरग्रेशन और कस्टमाइज़ेबल वॉइस एक्सपीरियंस. (GIA Smart Pot)

 

GIA लाएगी क्रांति

 

GIA बनाने वाली कंपनी गिफ्ट्रींग (Giftreeng) के फाउंडर अमन जायसवाल का कहना है, GIA के साथ, हमारा उद्देश्य लोगों को पेड़-पौधे और प्रकृति के करीब लाना है, GIA न केवल पौधों की बेहतर देखभाल में मदद करेगी बल्कि इस स्ट्रेस भरे दौर में लोगों के अकेलेपन को भी दूर करेगी. (GIA Smart Pot)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

GIA Smart Pot

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

500 रुपये के नोट गायब होने पर RBI ने जारी किया बयान, जानिए क्या कहा RBI | RBI Clarification on 500 Rupees Notes

 


Back to top button