.

अब राशन लेने ल‍िए लाइन लगाने की नहीं पड़ेगी जरुरत, सीधे खाते में आएगा अनाज का पैसा, सरकार ने शुरू की नई योजना, और जानें | Ration Card

Ration Card : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Direct Benefit Transfer (DBT) under the Anna Bhagya scheme will be launched by Karnataka Chief Minister Siddaramaiah on Monday. Around 22 lakh families living below the poverty line (BPL) in the state cannot get immediate assistance as they do not have bank accounts. There are 1.28 crore ration cards of Antyodaya Anna Yojana and priority families in Karnataka and 99 percent of these cards are linked to Aadhaar numbers. Of these, 82 percent i.e. 1.06 crore cards are linked to active bank accounts. The cash will be transferred to those card holders.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अन्न भाग्य योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की शुरुआत कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया सोमवार को करेंगे. राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले लगभग 22 लाख परिवारों को तुरंत सहायता नहीं मिल सकती है, क्योंकि उनके पास बैंक खाते नहीं हैं.

 

कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों के 1.28 करोड़ राशन कार्ड हैं और इनमें से 99 प्रतिशत कार्ड आधार संख्या से जुड़े हैं. इनमें से 82 प्रतिशत यानी 1.06 करोड़ कार्ड सक्रिय बैंक खातों से जुड़े हुए हैं. उन कार्ड धारकों को नकदी हस्तांतरित कर दी जाएगी. (Ration Card)

 

एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि शेष कार्ड धारकों को नए खाते खोलने के लिए सूचित किया जाएगा. कुल 1.27 करोड़ राशन कार्डों में एक सदस्य को परिवार के मुखिया के रूप में नामित किया गया है. इसमें कहा गया है कि नकदी परिवार के मुखिया के खातों में स्थानांतरित की जाएगी. उनमें से 94 प्रतिशत महिलाएं और पांच प्रतिशत पुरुष हैं. (Ration Card)

 

यात्रा और बिजली में राहत

 

सरकार ने पिछले महीने सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की शुरुआत करके पहली चुनावी गारंटी ‘शक्ति’ पूरी कर दी थी. वहीं घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की ‘गृह ज्योति’ योजना इस महीने की शुरुआत से ही लागू हो चुकी है, लेकिन इस महीने का बिजली बिल अगस्त की शुरुआत में आएगा. (Ration Card)

 

गृहलक्ष्मी और बेरोजगारों को मासिक सहायता

 

शेष दो गारंटी, जिन्हें सरकार जल्द ही लागू करने के लिए कदम उठा रही है, उनमें हरेक परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये की मासिक सहायता और बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रूपये व बेरोजगार डिप्लोमा धारकों के लिए 1,500 रुपये (युवा निधि) की गारंटी शामिल है. बता दें कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच.मुनियप्पा ने शनिवार (8 जुलाई) को ही था कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीडी) की शुरुआत करेंगे. उन्होंने ये बताया कि 15 दिनों के अंदर पूरा पैसा लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगा. (Ration Card)

 

4.41 करोड़ लोग लाभार्थी हैं इस योजना में…

 

कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच.मुनियप्पा ने शनिवार (8 जुलाई) को ही देवनहल्ली इलाके में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) 1.28 करोड़ परिवार हैं जिनमें से 4.41 करोड़ लोग लाभार्थी हैं .

 

केंद्र से की गई थी मांग

 

मुनियप्पा ने कहा था कि राज्य ने केंद्र से चावल प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया. कर्नाटक सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्यों से भी संपर्क किया, लेकिन कीमत काफी अधिक थी.

 

किसको मिलेगा कितना?

 

4.41 करोड़ राशन कार्डधारक लाभार्थियों में से प्रत्येक व्यक्ति के खाते में हर महीने 170 रुपये भेजे जाएंगे. कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता परिवार के 1.28 करोड़ राशन कार्ड हैं और इनमें से 99 प्रतिशत आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं. इनमें से 82 प्रतिशत (करीब 1.06 करोड़) कार्ड सक्रिय बैंक खातों से जुड़े हुए हैं, जबकि बाकी के अन्य कार्ड धारकों को नया बैंक खाता खुलवाने की सूचना दी जाएगी. बता दें अन्न भाग्य योजना के तहत 10 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति देना कांग्रेस सरकार के चुनाव पूर्व पांच वादों में से एक है. (Ration Card)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ration Card

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

PPF Scheme को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार दे रही है पूरे 42 लाख रुपये, जाने कैसे उठायें फायदा | PPF Investment

 


Back to top button