.

अब 500 रुपए में 1000 Km तक करें सफ़र! भारत की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई शानदार फीचर, जाने कीमत | MG Comet Vs Tata Tiago

MG Comet Vs Tata Tiago: नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Talking about MG Comet Vs Tata Tiago Price, the price of MG Comet is 50 thousand rupees less. MG Comet is being produced at the Halol plant in Gujarat. Let us tell you that MG Comet is the second EV from Morris Garages. Earlier, the company had launched MG ZS EV.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : MG Comet Vs Tata Tiago Price की बात की जाए तो MG Comet की कीमत 50 हजार रुपए कम है. MG Comet का प्रोडक्शन गुजरात के हलोल प्लांट में हो रहा है. बता दें कि MG Comet मॉरीस गैरेज की दूसरी EV है. इससे पहले कंपनी ने MG ZS EV को लॉन्च किया था. (MG Comet Vs Tata Tiago)

MG Comet Vs Tata Tiago

MG Comet Booking:

 

अगर आप भारत की सबसे सस्ती ईवी (India’s Cheapest EV) को घर लाना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है. (MG Comet Vs Tata Tiago)

 

MG Comet Specifications In Hindi

 

MG Comet Range: MG Comet फुल चार्ज करने पर 230 Km की रेंज देती है. कम्पनी दावा करती है कि ये कार मात्र 519 रुपए की बिजली से चार्ज होकर आपको 1000 km तक चलती है. यानी ये सिर्फ ना कीमत में सस्ती है बल्कि इसकी चार्जिंग एफिसिएंसी भी अच्छी है.

 

MG Comet Battery:

 

इस कार में 17.3 Kwh की लिथियम अयान बैटरी दी गई है. लेकिन मॉडल के आधार पर इसका बैटरी पैक अलग-अलग मिलता है. जिसमे जितना बड़ा बैटरी पैक उसकी उतनी ज़्यादा रेंज।

एंड्राइड 14 वर्जन के साथ मिल मिल रहे है ये धांसू स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखें लिस्ट | Smartphones With Android 14 OS
READ

 

  1. MG Comet Top Model Range: MG Comet का टॉप मॉडल 315 Km की रेंज देता है
  2. MG Comet Charger: कार के साथ 3.3 Kw का चार्जर मिलता है.
  3. MG Comet Colors: कार को फंकी रंग दिए गए हैं. इसमें एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन हैं
  4. MG Comet Seating Capacity: इस कार में मैक्सिमम 4 लोग बैठ सकते हैं
  5. MG Comet Doors: इस कार में सिर्फ दो दरजवाजे हैं
  6. MG Comet Size: कार का साइज़ Tata Nano से भी कम है. इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है.

 

MG Comet Features

 

कार के अंदर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्सम, दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट, जो एपल iPod से इंस्पायर्ड हैं, इससे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉइस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के ऑप्शन हैं। वहीं कार में 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर, इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड, टीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन, फ्लोटिंग यूनिट, हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स, क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं. (MG Comet Vs Tata Tiago)

 

MG Comet Price On Road:

 

इस कार की कीमत 7.98 लाख से शुरू होती है.

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

SBI ग्राहक अब आसानी से ले सकते है FD पर लोन, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया | SBI Bank FD Loan
READ

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अतिथि शिक्षक हेतु निकली भर्ती, इस लिंक पर क्लिक कर भरें आवेदन,देखें पूरा डिटेल | CG Teacher Job

Related Articles

Back to top button