.

अब ₹2000 से ऊपर UPI ट्रांजेक्‍शन पर देना पड़ेगा चार्ज? NPCI ने किया बड़ा खुलासा | UPI Payment New Rules 1 April 2023

UPI Payment New Rules 1 April 2023, UPI Transcation Charge 1 April 2023: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | It is being said that from April 1, there will be a charge on the transactions done through UPI. The National Payment Corporation of India has given its clarification regarding this news. According to the news going viral on social media, preparations have been made to impose extra charge on transactions above Rs 2,000 through UPI apps like Gpay, Phonepe or Paytm. The National Payment Corporation of India has called this news as a rumor and fake and has denied the news.

 

Online bulletin dot in : आगामी 1 अप्रैल से यूपीआई से होने वाले ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगने की बात कही जा रही है. इस खबर को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी सफाई दी है. सोशल मीडिया में वायरल हो रही ख़बरों के मुताबिक Gpay, Phonepe या Paytm जैसे यूपीआई ऐप के जरिए 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की तैयारी की गई है. इस खबर को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अफवाह और फर्जी बताया है और ख़बरों का खंडन किया है. (UPI Payment New Rules 1 April 2023, UPI Transcation Charge 1 April 2023)

UPI Payment New Rules 1 April 2023

NPCI ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में UPI के जरिए लेन-देन करने पर कस्टमर्स से किसी भी तरीके के ट्रांजैक्शन शुल्क की वसूली नहीं होगी. एनपीसीआई ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा 99.9 फीसदी ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट के जरिए ही किये जा रहें हैं.

 

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को बताया कि यूपीआई पेमेंट किए जाने पर बैंक या कस्टमर दोनों से ही किसी भी तरह के चार्ज वसूलने की कोई योजना नहीं है. (UPI Payment New Rules 1 April 2023, UPI Transcation Charge 1 April 2023)

 

यह पूर्णतया निःशुल्क और सुरक्षित है. साथ ही एक बैंक से दूसरे बैंक में यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाने पर भी कोई शुल्क देय नहीं होगा. UPI Transaction Charges को लेकर NPCI ने स्पष्टीकरण देते हुए आगे बताया कि रेगुलरिटी गाइडलाइन्स के मुताबिक़ प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट अब इंटरऑपेरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा होता है, इसे देखते हुए NPCI ने PPI Wallets को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा होने की इजाजत दे दी है. (UPI Payment New Rules 1 April 2023, UPI Transcation Charge 1 April 2023)

 

इंटरचेंज चार्ज सिर्फ पीपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर ही लागू हो सकेगा और कस्टमर से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. NPCI के मुताबिक़, देश भर में हर माह लगभग 8 बिलियन यूपीआई लेन-देन कस्टमर्स और मर्चेंट के लिए बिलकुल निःशुल्क में प्रोसेस किया जाता है. (UPI Payment New Rules 1 April 2023, UPI Transcation Charge 1 April 2023)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रेडमी का यह फ़ोन मिल रहा 10,000 तक की छूट में | Redmi 12C Offers


Back to top button