.

अब पॉवरकट की समस्या से मिलेगी मुक्ति शानदार फीचर्स के साथ आ गया है ये छोटू जनरेटर, 24 घंटे करेगा बिजली की सप्लाई फिर भी नहीं बढ़ेगा बिल | Solar Generator

Solar Generator : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Now you will get rid of the problem of power cut, this small generator has come with great features, with the help of this solar generator, you can easily run all the household appliances. The special thing is that it is charged with the help of sunlight, there is no hassle of spending electricity in it. If its bill is not going to come, then what is the delay, it is an eco-friendly generator, so it does not cause any kind of pollution. If you want to use it and want to bring it home, then today we are going to tell you about the features of this generator so that you can understand how important it is for you. You can also buy it online.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अब पॉवरकट की समस्या से मिलेगी मुक्ति शानदार फीचर्स के साथ आ गया है ये छोटू जनरेटर इस सोलर जनरेटर की मदद से आप आसानी से घर के सभी उपकरण चला सकते हैं। खास बात है कि ये धूप की मदद से चार्ज होता है इसमें बिजली खर्च होने की भी कोई झंझट नहीं है। इसका बिल नहीं आने वाला तो देर किस बात की है ये एक ईको-फ्रेंडली जेनरेटर है ऐसे में ये किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं करता है.

 

अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस जेनरेटर की खासियतों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि ये आपके लिए कितना जरूरी है. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. (Solar Generator)

 

प्रमुख खासियत

 

  1. बेहद ही किफायती कीमत
  2. 42000mAh तक की पावर
  3. घर, कैंपिंग और हाइकिंग के लिए आदर्श (Solar Generator)

 

Sarrvad Portable Solar Power Generator

 

यह एक पोर्टेबल जनरेटर है, और इसमें ग्राहकों को 150W AC आउटपुट मिलता है. इसका वजह सिर्फ 1.89 किलोग्राम है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कितना छोटा साइज़ का है. साइज़ में छोटा है लेकिन Fans TV, Laptops, Holiday Lights भी आसानी से इसकी मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है. (Solar Generator)

 

इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, और ये आसानी से आपके बैग में फिट हो जाएगा. इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स मिलते हैं. कीमत की बात करें तो ग्राहक Amazon से इसे 16,000 रुपये में खरीद सकते हैं. बड़े जनरेटर के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है. लेकिन अगर आपकी बिजली खपत ज्यादा है, तो ऐसे में आपको ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी वाले सोलर जनरेटर को खरीदने के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे. (Solar Generator)

 

Power Station की मदद से पावर प्रोडक्ट, ड्रोन, डिस्प्ले मॉनिटर, स्मार्टफोन्स, कार रेफ्रिजरेटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हॉलीडे लाइट्स, रोबोट वैक्यूम के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. देखा जाए तो हर डिवाइस के लिए ये पावर जनरेटर सही साबित होता है. सोलर जनरेटर में 2W अल्ट्रा ब्राइट LED Flashlight मिलती है. इसे चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगता है. इसे Direct Sun Light की मदद से चार्ज किया जा सकता है.(Solar Generator)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Solar Generator

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी में निकली भर्ती | Delhi Pollution Control Committee Bharti 2023

 


Back to top button