.

OnePlus जल्द लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल फोन, samsung और Google को देगा टक्कर, मिलेंगे ये धांसू फीचर, जाने इसके स्पेसिफिकेशन | OnePlus Foldable Phone

OnePlus Foldable Phone : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Foldable smartphones are in discussion these days. Apart from Samsung, other brands are also launching their foldable smartphones. In such a situation OnePlus also does not want to be left behind. The brand may soon launch its first foldable smartphone. Earlier it was being said that this foldable phone of OnePlus can be brought under the name OnePlus Fold or OnePlus V Fold.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : फोल्डेबल स्मार्टफोन्स इन दिनों चर्चा में हैं. सैमसंग के अलावा दूसरे ब्रांड्स भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में OnePlus भी पीछे नहीं रहना चाहता है. ब्रांड जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. पहले कहा जा रहा था कि वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन को OnePlus Fold या फिर OnePlus V Fold नाम से लेकर आया जा सकता है. OnePlus Foldable Phone

 

हालांकि, लेटेस्ट लीक में OnePlus Open नाम की जानकारी सामने आई है. टिपस्टर ने बताया कि कंपनी ने इस फोन के लिए प्राइम, विंग, पीक और एज नाम पर भी विचार किया था, लेकिन आखिरी में ओपन को फाइनल किया गया. कंपनी इस फोन में दो सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है. आइए जानते हैं डीटेल्स. (OnePlus Foldable Phone)

 

माना जा रहा है कि वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में Samsung Galaxy Z Fold और Google Pixel Fold जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. फोन के रेंडर्स भी कई लीक्स में सामने आ चुके है, जिससे जानकारी मिली थी कि फोन में बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ उससे छोटा कवर डिस्प्ले मिल सकता है. (OnePlus Foldable Phone)

 

Specifications

 

रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में हमें Samsung Galaxy Z Fold औप Google Pixel Fold जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन के लीक रेंडर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. स्मार्टफोन में 7.8-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेज्योलूशन के साथ आ सकता है. (OnePlus Foldable Phone)

 

इसमें 6.3-inch का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा फोन में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को Oxygen OS Fold के साथ लॉन्च कर सकती है. (OnePlus Foldable Phone)

 

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 48MP का हो सकता है. इसके अलावा कंपनी इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है. फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन का कैमरा Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आ सकता है. इसमें 4800mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग भी मिल सकती है. हालांकि, कोई भी फीचर अभी कन्फर्म नहीं है. (OnePlus Foldable Phone)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

OnePlus Foldable Phone

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जहरीले सांप को चबा-चबाकर खा गया शाकाहारी हिरण, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गई आंखें- यहां देखें वीडियो | Snake and Deer Video

 


Back to top button