.

बालों की इन परेशानियों के लिए बेहद कारगर है प्याज का रस, यहाँ जाने एक्सपर्ट्स की राय | Onion Juice Benefits for Hair Care

Onion Juice Benefits for Hair Care : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Many home remedies are adopted to improve hair. Keeping hair healthy has become a difficult task these days. Nowadays hair growth of some people often stops. At the same time, despite following all the hair care tips, there is no hair growth. In such a situation, most people recommend applying onion juice. Does applying onion juice really speed up hair growth? With the help of some reports, you can get the right answer.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कई घरेलू नुस्खे बालों को बेहतर बनाने के लिए अपनाए जाते हैं. बालों को हेल्दी रखना इन दिनों काफी मुश्किल टास्क हो गया है. आजकल कुछ लोगों की हेयर ग्रोथ अक्सर रुक जाती है. वहीं, तमाम हेयर केयर टिप्स फॉलो करने के बावजूद बालों की ग्रोथ नहीं होती है. ऐसे में ज्यादातर लोग प्याज का रस लगाने की सलाह देते हैं. क्या वाकई में प्याज का रस लगाने से हेयर ग्रोथ तेज होती है? कुछ रिपोर्ट्स की मदद से आप इसका सही जवाब हासिल कर सकते हैं. (Onion Juice Benefits for Hair Care)

Onion Juice Benefits for Hair Care

पोषक तत्वों से भरपूर प्याज को सल्फर का बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते कई लोग प्याज का रस लगाने से हेयर ग्रोथ फास्ट होने का दावा करते हैं. मगर इस दावे में कितनी सच्चाई है. इसका पता आप अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की इस रिपोर्ट से लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि बालों पर प्याज का रस लगाने के विषय में क्या कहती है ये रिपोर्ट. (Onion Juice Benefits for Hair Care)

 

प्याज का रस लगाने के फायदे

 

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार, महिलाओं और पुरुषों में हेयर फॉल के कई कारण होते हैं. वहीं ज्यादातर लोग एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया यानी वंशानुगत स्थिति के कारण बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में मडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल और नए बालों की तेज ग्रोथ में भी मददगार हो सकता है. (Onion Juice Benefits for Hair Care)

 

प्याज का रस लगाने का तरीका

 

मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिन में दो बार प्याज का रस लगाना बेस्ट होता है. ऐसा करने से 2 हफ्ते में हेयर ग्रोथ शुरु हो जाती है. इससे ना सिर्फ हेयर फॉल कम हो जाता है, बल्कि 6 सप्ताह से स्कैल्प में नए बाल भी उगने लगते हैं. (Onion Juice Benefits for Hair Care)

 

प्याज के पोषक तत्व

 

प्याज का रस लगाने से ना सिर्फ हेयर फॉल कंट्रोल होता है, बल्कि इससे बाल भी मोटे होने लगते हैं. प्याज के रस में डायट्री फाइबर, एंजाइम और प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है. जिससे स्कैल्प में पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है और बाल जड़ से मजबूत बनते हैं. (Onion Juice Benefits for Hair Care)

 

एक्सपर्ट्स की राय

 

प्याज का रस बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है. इसे लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं. हालांकि, प्याज का रस बालों पर तुरंत असरदार नहीं होता है. बेहतर नतीजों के लिए लोगों को लगातार कुछ हफ्तों तक प्याज का रस लगाना पड़ सकता है. (Onion Juice Benefits for Hair Care)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु, आवेदन प्रक्रिया शुरू | HAL Apprentice Bharti 2023

 


Back to top button