.

ऑनलाइन बुलेटिन: तालाब में हिरण के पीछे पड़ गया खतरनाक जानवर, तभी जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो | Wild Animal Video

Wild Animal Video: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Animals like deer and rabbits face the most problems in the forest. Sometimes lions or leopards chase them. Sometimes even hyenas, eagles and pythons attack them ferociously. It is really not easy for animals like deer to run away with their lives. A video related to wild animals is currently going viral on social media. This video is related to two wild dogs, deer and hyena.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जंगल में सबसे ज्यादा दिक्कत में हिरण और खरगोश जैसे जानवर रहते हैं. कभी शेर या चीता इनके पीछे पड़ जाते हैं. तो कभी लकड़बग्घा, बाज और अजगर भी इन पर खूंखार रूप से टूट पड़ते हैं. हिरण जैसे जानवरों को जान बचाकर भाग पाना वाकई आसान नहीं होता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दो जंगली कुत्तों, हिरण और लकड़बग्घे से जुड़ा हुआ है. (Wild Animal)

 

जंगली कुत्तों ने हिरण को दौड़ाया

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक हिरण को दो जंगली कुत्ते घेर लेते हैं. वो उस पर अटैक कर शिकार बनाना चाहते हैं मगर जान बचाने के लिए हिरण सामने वाले तालाब में कूद गया. शायद जंगली कुत्ते पानी में जाने से डरते होंगे इसलिए वे किनारे ही खड़े हो गए.(Wild Animal Video)

 

इस तरह हिरण भी पानी में ही रहा ताकि जंगली कुत्तों के जाने के बाद वो पानी से बाहर आकर अपनी जान बचा ले. मगर यहां हिरण की चालाकी काम ना आई. कुछ ही देर में एक लकड़बग्घा वहां आ गया. जंगली कु्त्तों और लकड़बग्घे ने हिरण को दबोचने के लिए टीम बना ली. (Wild Animal)

 

लकड़बग्घा पानी में उतर गया

 

टीम बनाने के बाद लकड़बग्घा पानी में उतर गया ताकि हिरण को पकड़ सके. हिरण के लिए एक तरह कुंआ और दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति बन पड़ी. पानी में उसने लकड़बग्घे से बचने की खूब कोशिश की लेकिन मगर अपनी जान नहीं बचा सका. (Wild Animal Video)

 

लकड़ब्घा उसे गर्दन से पकड़कर बाहर ले आया और फिर जंगली कुत्तों की मदद से उसे उठाकर कहीं और ले गया. इस तरह जंगली कुत्ते और लकड़बग्घे ने मिलकर हिरण का शिकार कर लिया. (Wild Animal)

 

यहां देखिए इस वीडियो को-

 

वीडियो –

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Wild Animal Video

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : खाना बना रही थी महिला, तभी पर टूट पड़ा 12 फीट का किंग कोबरा, फिर जो हुआ…- देखें खौफनाक वीडियो | King Cobra Viral News

 


Back to top button