.

ऑनलाइन बुलेटिन: बड़ी खबर! सिमकार्ड बेचने वालों लगेगा 10 लाख जुर्माना, जान लीजिये ये नया नियम | SIM Card Rule

SIM Card Rule : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | To curb cyber crime, efforts to crack down on those selling SIMs using fake names and addresses have intensified. In view of this, from October 1, the Union Telecom Ministry has made the criteria related to selling, activating or activating SIMs and their verification very strict. Now a seller or Point of Sale (POS) selling SIM in violation of the rules will be fined Rs 10 lakh. This fine will have to be deposited in the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) of the Union Telecom Ministry.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : SIM Card Rule : साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए फर्जी नाम-पता पर सिम बेचने वालों पर नकेल की कवायद तेज हो गई है। इसके मद्देनजर एक अक्टूबर से केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय सिम बेचने, चालू या एक्टिवेट करने और इनके सत्यापन से संबंधित मापदंड को बेहद सख्त कर दिया है। अब नियम का उल्लंघन कर सिम बेचने वाले विक्रेता या प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) में जमा करना होगा। (SIM Card Rule)

 

साथ ही ऐसे विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द करते हुए उन्हें तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। नए प्रावधान से संबंधित अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी इसकी समुचित निगरानी करेगा। इस मामले में ईओयू के डीआईजी एमएस ढिल्लो ने बताया कि बिना समुचित जांच सिम चालू करने वाले टेलीकॉम ऑपरेटरों और विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी। (SIM Card Rule)

 

उन पर दायित्व का निर्धारण किया गया है। इसमें पीओएस की जवाबदेही भी बेहद बढ़ गई है। सिम विक्रेताओं का रखना होगा पूरा विवरण नए प्रावधान के तहत सभी मोबाइल ऑपरेटर या कंपनियों को उनके सिम बेचने वाले सभी पीओएस का पूरा विवरण टेलीकॉम मंत्रालय में जमा करना होगा। (SIM Card Rule)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

SIM Card Rule

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : ट्रेनों में शुरू हुआ नया एसी कोच, अब स्लीपर के रेट में मिलेगा एसी का टिकट, जाने कैसे | Third AC Economy 3E


Back to top button