.

ऑनलाइन बुलेटिन : बड़ी खबर! WhatsApp ने रेजरपे और PayU से मिलाया हाथ, अब यूज़र्स को मिलेगा ये फायदा | Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service

Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | WhatsApp has joined hands with Razorpay and PayU to provide its users the facility of payment through credit-debit card, UPI and other means. After this, shopping will become easier through direct chat. In a blog update, it has been said that from Wednesday, WhatsApp users in India can add items to the cart and make payments through all UPI apps, debit cards and credit cards.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को क्रेडिट-डेबिट कार्ड, UPI और दूसरे जरियों से पेमेंट की सुविधा देने के लिए रेजरपे और PayU से हाथ मिलाया है। इसके बाद सीधे चैट के जरिए शॉपिंग करना आसान हो जाएगा। एक ब्लॉग अपडेट में ऐसा बताया गया है कि बुधवार से भारत में वॉट्सऐप यूजर्स कार्ट में आइटम को ऐड कर सकते हैं और सभी UPI ऐप्स, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ज के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। (Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service)

 

WhatsApp ने पेश की फ्लो सर्विस

 

पेमेंट के अलावा वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए फ्लो की सर्विस भी पेश की है। जिसके जरिए ट्रेन की सीट चुनने, फूड ऑर्डर करने और चैट विंडो को छोड़े बिना ही अपॉइटमेंट बुक करने की सर्विस मिल सकेगी। यह सर्विस अगले कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा वॉट्सऐप मे अलग अलग बिजनेस के लिए मेटा वेरिफाईड को भी शुरू किया है। (Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service)

 

क्या कहा Meta ने

 

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि भारत में UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा अब वॉट्सऐप के जरिए भी अवेलबल होगी। क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए नए इन-ऐप ऑप्शन पेश किये जाएंगे। मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में वॉट्सऐप पे यूजर्स की संख्या सीमित रहेगी। लेकिन दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप पर बिजनेस के साथ ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की तादाद पर ऐसी कोई भी लिमिट नहीं है। (Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service)

 

भारत में कितने लोग यूज करते हैं UPI

 

भारत में लगभग 30 करोड़ से भी ज्यादा लोग UPI के जरिए रोजना 180 करोड़ डॉलर का ट्रांजैक्शन करते हैं। इसी वजह से वॉट्सऐप भी भारत में एक बड़े यूजर बेस को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहता है। आज तक, वॉट्सऐप ने भारत में अपने एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस को ऑनलाइन किराना सर्विस JioMart के साथ चेन्नई और बेंगलुरु शहरों में मेट्रो सिस्टम जैसे पायलट प्रोग्राम तक सीमित कर दिया है। (Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service)

 

मेटा वेरिफेशन प्रोग्राम का भी हो रहा है विस्तार

 

वहीं एक और बलॉग पोस्ट के मुताबिक मेटा ग्लोबल लेवल पर अलग अलग बिजनेस के लिए मेटा वेरिफिकेशन मेंबरशिप प्रोग्राम को भी बढ़ा रहा है। जिससे कि कंपनियों को वेरिफाई करने और यूजर्स की फीड में अपने कंटेंट को बढ़ाने के लिए एक सिस्टम मिल रहा है। पोस्ट के मुताबिक मंथली मेंबरशिप कुछ देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अवेलबल होगी और बाद में वॉट्सऐप पर भी अवेलबल कराई जाएगी। (Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Whatsapp Is Going To Start Credit Card Payment Service

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन लोगों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड | Kisan Credit Card

 


Back to top button