.

ऑनलाइन बुलेटिन : HDFC Bank के ग्राहकों को बड़ा झटका! अब लोन लेने वालों को चुकाना होगा ज्यादा पैसा, जाने पूरी खबर…

Online Bulletin: Big shock to HDFC Bank customers! Now loan takers will have to pay more money, know the full news…HDFC Bank : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you are trying to take any type of loan from HDFC Bank then there may be important news for you. Actually, HDFC has increased MLCR by 10 bps on some periods. (HDFC Bank) According to the official website of the bank, this will be implemented from October 7. After the new update, HDFC Bank’s overnight MLCR is 8.60 percent.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप एचडीएफसी बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर हो सकती है। दरअसल HDFC की ओर से कुछ अवधियों पर एमएलसीआर पर 10 बीपीएस का इजाफा किया गया है। बैंक की ऑफिशिल वेबसाइट के मुताबिक ये 7 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। नए अपडेट के बाद HDFC बैंक का ओवरनाइट एमएलसीआर 8.60 फीसदी है। (HDFC Bank)

 

6 महीने के लिए बैंक का एमएलसीआर 8.85 फीसदी

 

वहीं इसके अलावा 1 महीने के लिए MLCR 8.65 फीसदी और तीन महीने व 6 महीने के लिए MLCR 8.85 फीसदी और 9.10 फीसदी होगा। 1 साल का MLCR जिससे काफी सारे नए ग्राहकों के लोन पर लागू है। ये 9.20 फीसदी पर होगा। इसी प्रकार का MLCR 9.20 फीसदी और 3 साल का MLCR 9.25 फीसदी होगा। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। बैंक की तरफ से इसी 7 अक्टूबर को नया एमएलसीआर लागू किया गया है। (HDFC Bank)

 

रेपो रेट को 6.50 फीसदी रखने का फैसला

 

बता दें MLCR वह मिनिमम ब्याज दर होती है जो कि बैंकों को किसी स्पेसिफिक लोन के लिए लेना होता है। जो कि MLCR लोन की दरों की निचली सीमा पर काम करता है। इस अक्टूबर से एसबीआई सहित सभी बैंकों को एक्सटर्नल बेंचमार्क जैसे कि RBI रेपो रेट के मुताबिक ब्याज दर पर लोन देना होता है। हाल ही में पूरी हुई RBI की तीन दिवसीय MPC के दौरान रेपो रेट में चौथी बार बदलाव कर 6.50 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला किया गया है। (HDFC Bank)

 

दूसरी तरफ HDFC ने अपनी कुछ एफडी की ब्याज दरों में कमी कर दिया है। नए अपडेट के मुताबिक बैंक साधारण लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा रकम पर 3 फीसदी से 7.20 फीसदी तक ब्याज दर को पेश किया गया है। वहीं सीनियर सिटीजन को ब्याज दर को अलग-अलग अवधि के हिसाब से 3.5 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी किया जा रहा है। (HDFC Bank)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

HDFC Bank

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : आरबीआई का Bank of Baroda पर बड़ा एक्शन, लाखों ग्राहक होंगे प्रभावित, पढ़िए पूरा मामला | RBI NEWS

 


Back to top button