.

ऑनलाइन बुलेटिन : एलन मस्क का सबसे बड़ा दांव! यूजर्स के सिर आ रही एक नई मुसीबत, अब नई पोस्ट के भी देने होंगे पैसे | New Trouble for Twitter Users

ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | New Trouble for Twitter Users :

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक्स हैंडल ( पूर्व नाम Twitter ) का इस्तेमाल करना नए नियमों के साथ और भी मुश्किल होता जा रहा है। नए नियम न केवल एक्स के करंट यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि नए यूजर्स के लिए भी एक नई मुसीबत खड़ी होने जा रही है। जी हां, एक्स हैंडल पर अब नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स के लिए भी चार्ज किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। (New Trouble for Twitter Users)

 

बेसिक फीचर के लिए देना होगा इतना चार्ज :

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स हैंडल ( पूर्व नाम Twitter ) पर नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स जैसे नई पोस्ट क्रिएट करने, दूसरों की पोस्ट पर रिप्लाई करने, रिपोस्ट, लाइक, बुकमार्क के लिए भी पैसा लिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क नए यूजर्स से बेसिक फीचर्स के लिए 1डॉलर सालाना फी के तौर पर ले सकते हैं। (New Trouble for Twitter Users)

 

एलन मस्क ने भी कही ये बात :

 

एलन मस्क ने बीते महीने एक लाइव स्ट्रीम के दौरान यूजर्स से सर्विस के लिए चार्ज किए जाने को लेकर हिंट दी थी। मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म को स्पैम, मालवेयर से जुड़ी एक्टीविटी से दूर रखने के लिए पेड बनाना ही एकमात्र रास्ता है। इतना ही नहीं, मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर ब्लू वेरिफाइ्ड बैज के लिए चार्ज करना भर काफी नहीं है। (New Trouble for Twitter Users)

 

इन यूजर्स से लिया जा रहा है पैसा :

 

बताया जा रहा है कि एक्स हैंडल के न्यूजीलैंड और फिलीपींस के नए यूजर्स से बेसिक फीचर के लिए चार्ज किया जा सकता है। नए यूजर्स से लिए जाने वाले चार्ज का ऑफिशियल कन्फर्मेशन एक्स सपोर्ट प्रोफाइल से भी हुआ है। माना जा रहा है कि एलन मस्क का यह नया फैसला न्यूजीलैंड और फिलीपींस के यूजर्स के बाद दूसरे देशों के यूजर्स के लिए भी लिया जा सकता है। (New Trouble for Twitter Users)

 

अब एक्स पर नहीं दिखेंगी न्यूज की हेडलाइन :

 

अब खबर आ रही है कि प्लेटफॉर्म पर न्यूज को शेयर करने पर उसकी हेडलाइन नहीं दिख रही है। यानी कि एक्स पर यूजर्स द्वारा साझा किए गए न्यूज आर्टिकल से अब हेडलाइन को हटा लिया गया हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (New Trouble for Twitter Users)

 

क्या है बदलाव का कारण :

 

  • कंपनी का कहना है कि ये बदलाव केवल प्लेटफार्म को और बेहतर दिखाने और एस्थेटिक लुक देने के लिए किया गया है।
  • अब समाचार और अन्य लिंक केवल पिक्चर के रूप में दिखाई देते हैं, जिनके साथ कोई टेक्स्ट नहीं होता है। केवल एक इमेज होगी, जिसमें वॉटरमार्क होगा।

 

बीते कुछ महीनों में कापी बदला ट्विटर :

 

  • पिछले साल मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के डील के साथ एक्स (पूर्व में ट्विटर का अधिग्रहण किया था ।
  • उस समय से अब तक प्लेटफॉर्म में कई बदलाव दिखाई दिए है, जिसमें नाम बदलने से लेकर इसका नाम बदलने से लेकर पेड सर्विस लाने तक बहुत कुछ शामिल है।
  • इसके अलावा कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से भी निकल दिया है।
  • इतना ही नहीं कंपनी ने वाशिंगटन पोस्ट और CNN जैसे मेन मीडिय आउटलेट के पत्रकारों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

New Trouble for Twitter Users

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : डायबिटीज की परेशानी बढ़ने से पहले शुरू कर दे इस सप्लीमेंट को लेना, शुगर रहेगा हमेशा कंट्रोल में, जाने हैरान करने वाली रिसर्च | Vitamin D Suppliment Prevent Diabetes

 


Back to top button