.

ऑनलाइन बुलेटिन : बड़ी खुशखबरी ! रेलवे में खेल कोटे से भर्ती शुरू, Online करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल | Railway recruitment sports quota

Railway recruitment sports quota : नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | (Railway recruitment sports quota) Preparations for recruitment of players under sports quota will be done in North Central Railway. The entire recruitment process will be done by the Railway Recruitment Cell. Any candidate who wants to apply can apply for various posts by visiting the online website before 3rd November. Applications have been invited for different sports. The last date for online application has been fixed as 3rd November. With this recruitment, 41 posts of Group D will be filled under sports quota.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : खेलकूद कोटे के तहत खिलाड़ियों की भर्ती की तैयारी उत्तर मध्य रेलवे में की जाएगी. भर्ती संबंधी पूरी प्रक्रिया रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की ओर से किया जाएगा. जो भी अभ्यर्थी अप्लाई करना चाहते हैं वो 3 नवंबर से पहले विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग खेलों के लिए आवेदन की मांग की गई है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर को तय की गई है. इस भर्ती से ग्रुप डी के 41 पदों को खेल कोटा से भरा जाएगा. (Railway recruitment sports quota)

 

इसमें क्रिकेट में एक मध्यम पेस गेंदबाज (पुरुष), एक मध्यम पेसर आलराउंडर व स्पिनर आलराउंडर (महिला), कुश्ती में 86 किग्रा फ्री स्टाइल में एक पद (पुरुष), मुक्केबाजी 92 किग्रा में एक पद (पुरुष), जिमनास्टिक में एक पद (महिला), भारोत्तोलन 81 किग्रा भार वर्ग (महिला), बैडमिंटन एक पद (पुरुष), जेवलिन थ्रो में एक पद (महिला), हाकी में एक मिड फील्डर (पुरुष) व एक फारवर्ड (महिला), बास्केटबाल में एक आलराउंडर व एक पोस्ट, टेबल टेनिस में एक खिलाड़ी व कबड्डी में एक रेडर व एक लेफ्ट कवर का पद खाली है। (Railway recruitment sports quota)

 

इसके अलावा कुश्ती 97 किग्रा फ्री स्टाइल एक पद (पुरुष), भारोत्तोलन 96 किग्रा एक पद (पुरुष), 96 किग्रा एक पद (महिला), पावर लिफ्टिंग 120 किग्रा में एक पद (पुरुष) व मुक्केबाजी 54 किग्रा में एक पद (पुरुष) पर भर्ती होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता, अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता, फेडरेशन कप, ओलंपिक व एशियन गेम्स में पदक विजेता इसके लिए पात्र होंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आरआरसी की वेबसाइट पर है। आनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे। (Railway recruitment sports quota)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Railway recruitment sports quota

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : 10 वीं पास के लिए ONGC के 2500 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी डिटेल | ONGC Recruitment 2023


Back to top button