.

ऑनलाइन बुलेटिन : रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने का शानदार मौका, होती है जबरदस्त कमाई, जाने पूरी शर्तें | Railway Stall

Railway Stall : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Due to good income from the sale of food items on railway platforms and trains, many local shopkeepers and new young entrepreneurs think of doing business with the Railways. But, due to lack of sufficient information they are not able to do this. Let us tell you how you can apply for the tender for food stall and pantry car at trains and railway stations. How much does it cost or how much rent has to be paid?

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में खान-पान की चीजों की बिक्री से अच्छी आमदनी होने के कारण ही कई स्थानीय दुकानदार और नए युवा उद्यमी रेलवे के साथ बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं. लेकिन, पर्याप्त जानकारी के अभाव में यह कर नहीं पाते हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर आप कैसे ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल व पेंट्री कार का टेंडर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें कितना खर्च आता है या कितना किराया देना पड़ता है. (Railway Stall)

 

ट्रेनों में केटरिंग टेंडर और रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल या यात्री जरुरतों के लिहाज से अन्य कोई जरूरी सामान की शॉप खोलना का एक प्रोसेस होता है. भारतीय रेलवे इसके लिए टेंडर जारी करता है जिसमें आवेदन करके दुकान लगाने का लाइसेंस हासिल किया जा सकता है. रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग स्टॉल की लागत दुकान के प्रकार पर निर्भर करती है.

 

देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला विभाग रेलवे ही है. इस विभाग में करीब 14 लाख लोग नौकरी करते हैं. इसके अलावा भी रेलवे देश भर में लाखों लोगों को रोजगार देता है. स्टेशनों पर लगे फूड स्टॉल और बुक स्टॉल से हजारों परिवारों के घर का चूल्हा जल रहा है. साथ ही रेलवे पेंट्री कार के कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भी लोगों को कमाई करने का अवसर दे रहा है. ऐसे में आज हम जानते हैं, स्टेशनों पर फूड स्टॉल या बुक स्टॉल लगाने का ऑर्डर आखिर आम लोगों को कैसे मिलता है. (Railway Stall)

 

हम जब भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो देखते हैं कि बड़े स्टेशन से लेकर छोटे हॉल्ट तक पर कई फूड और बुक स्टॉल खुले हुए होते हैं. इन स्टॉल्स पर चाय, नमकीन, बिस्कुट, पानी और अन्य फूड आइटम खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इससे इन दुकानदारों की रोज हजारों रुपये की कमाई होती है. अब कई पढ़े- लिखे युवा भी स्टेशन पर स्टॉल लगा रहे हैं.

 

इसके लिए रेलवे शॉप की साइज और लोकेशन के हिसाब से आपसे एक फीस लेगा. आमतौर पर बुक स्टॉल, चाय-काफी स्टॉल और फूड स्टॉल खोलने के लिए अनुमानित लागत करीब 40 हजार से 3 लाख तक हो सकती है. हालांकि, यह शहर और वहां स्थित स्टेशन पर निर्भर करता है. क्योंकि ये दरें अलग-अलग हो सकती है. भारतीय रेलवे कई स्टेशन पर कई छोटे स्टॉल भी मुहैया कराता है जिसका किराया व लागत कम होती है. (Railway Stall)

 

भारतीय रेलवे में खान-पान से संबंधित सुविधाओं का संचालन IRCTC करती है. आईआरसीटीसी ही रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की कीमतें तय करता है. इससे जुड़े बिजनेस, मेन्यु, खाने की रेट आदि पर फैसला करता है. अब आईआरसीटी ही जनाहार केंद्र, फूड प्लाजा, फूड कोर्ट, फास्ट फूड यूनिट, ई-कैटरिंग आदि पर काम करता है. ऐसे में आप आईआरसीटीसी से ही यह जानकारी लेनी होती है.

 

रेलवे स्टेशन पर फूड या अन्य कोई स्टॉल खोलने के लिए दुकानदार के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि होना चाहिए. संबंधित रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल की उपलब्धता के लिए IRCTC और इंडियन रेलवे की साइट पर टेंडर सेक्शन में जाकर जानकारी हासिल करें. टेंडर में किराया और अन्य तमाम शर्तों के बारे में जानकारी दी जाती है. (Railway Stall)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Railway Stall

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : 20 रुपए का यह नोट आपके घर में ला देगा दिवाली, लिखा है ये अनोखा नंबर तो मिलेंगे 12 लाख रुपये, जाने क्या है मामला | 20 Note Sell

 


Back to top button