ऑनलाइन बुलेटिन : मुस्लिम चाचा ने सूझबूझ से करंट की चपेट में आए बच्चे की बचाई जान, तमाशा देखते रहे लोग, फिर जो हुआ देखिये वीडियो | VIRAL VIDEO

VIRAL VIDEO: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The video of a Muslim uncle from Varanasi is becoming increasingly viral on social media. The Muslim uncle not only saved the child’s life by showing wisdom but also warned people in time to stay away from the electric current spread on the road and thus saved a major accident and other people walking on the road from getting electrocuted. Muslim uncle is being praised across the country for his kind hearted act. Kartik, four-year-old son of Jitendra Kumar, resident of Habibpur, was playing in the water filled after the rain. There was electric current in the electric pole near the house. In such a situation, as soon as Karthik entered the water, he got an electric shock. He fell into the water and started writhing. The people nearby remained spectators during this period.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वाराणसी से एक मुस्लिम चाचा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुस्लिम चाचा ने ना सिर्फ सूझ बूझ का परिचय देते हुए बच्चे की जान बचाई बल्कि समय रहते सड़क पर फैले करंट से दूर रहने लोगों को आगाह किया और बड़ी दुर्घटना होने व राह चलते दूसरे लोगों को करंट की चपेट में आने से बचा लिया। मुस्लिम चाचा के इस नेक दिल काम के लिए देश भर में प्रसंशा हो रही है।(VIRAL VIDEO)
वाराणसी से बच्चे का सड़क पर भरे पानी में तड़पते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा करंट लगने के बाद पानी में गिर जाता है। उठने की कोशिश करता है लेकिन उठ नहीं पाता।
आसपास के लोग दूर से ही बच्चे को तड़पता देखते रहते हैं। फिर एक बुजुर्ग हिम्मत दिखाता है और अपनी सूझबूझ से बच्चे को पानी से बाहर निकाल लेता है। बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचा गया। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना चेतगंज इलाके के हबीबपुरा की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी का फुटेज अब वायरल हो रहा है। (VIRAL VIDEO)
हबीबपुर निवासी जितेंद्र कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक बारिश के बाद भरे पानी में खेल रहा था। घर के पास ही लगे विद्युत पोल में करंट उतर रहा था। ऐसे में जैसे ही कार्तिक पानी में उतरा उसे करंट का झटका लगा। वह वहीं पानी में गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के लोग इस दौरान तमाशबीन बने रहे।(VIRAL VIDEO)
एक बुजुर्ग ने जमीन पर गिरे बच्चे को उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी करंट लगा। वह पीछे हट गए। इस पर एक दूसरे बुजुर्ग ने पहले गमछे और फिर स्थानीय दूकानदार से लकड़ी का डंडा लेकर उसके सहारे बच्चे को पानी में से बाहर खींचा।(VIRAL VIDEO)
बनारस में सड़क पर जमे पानी में बिजली का करंट दौड़ रहा था,बच्चा उसकी चपेट में आया और तड़पने लगा, एक मुस्लिम बुजुर्ग ने अपनी सूझबूझ से उस बच्चे कि जान बचा ली, एैसे बहादुर बुज़ुर्ग चाचा को दिल की गहराई से सलाम।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) September 26, 2023
इससे बच्चे की जान बच गई। परिजन बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.(VIRAL VIDEO)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: