.

ऑनलाइन बुलेटिन : अब बिना अकाउंट के भी कर पाएंगे मेसेज, वॉट्सऐप ला रहा है नया फीचर, ऐसे करेगा काम | WhatsApp Update

WhatsApp Update : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Major changes can soon be made in Meta-owned messaging platform WhatsApp, after which users of apps like Telegram and Signal will also be able to send messages in WhatsApp. The feature is currently in development mode. Users may soon get chat support of other third-party apps in the Android version of the popular messaging platform WhatsApp. This means that you will be able to receive messages from messaging apps like Telegram and Signal in WhatsApp and will also be able to chat with the users of these apps. Actually, WhatsApp has to do this due to European Union (EU) regulations.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द बड़ा बदलाव किया जा सकता है, जिसके बाद Telegram और Signal जैसी ऐप्स के यूजर्स भी वॉट्सऐप में मेसेज भेज पाएंगे। फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है। लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को जल्द ही अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स का चैट सपोर्ट मिल सकता है। यानी Telegram और Signal जैसे मेसेजिंग ऐप्स के मेसेजेस भी आप वॉट्सऐप में रिसीव कर पाएंगे और इन ऐप्स के यूजर्स के साथ भी चैटिंग कर सकेंगे। दरअसल, वॉट्सऐप को ऐसा ने यूरोपियन यूनियन (EU) रेग्युलेशंस के चलते करना पड़ रहा है। (WhatsApp Update)

 

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के अपडेट्स और फीटर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बड़े बदलाव की जानकारी दी है। यूरोपियन यूनियन डिजिटल मार्केट्स ऐक्ट (DMA) ने Meta को ‘गेटकीपर’ माना है। इसके साथ ही अनिवार्य हो जाता है कि वह अपने यूजर्स को मार्च, 2024 तक अन्य मेसेजिंग ऐप यूजर्स के साथ चैटिंग का विकल्प भी दे। (WhatsApp Update)

 

ऐसे काम करेगा नया वॉट्सऐप फीचर

 

नए फीचर के साथ अगर कोई टेलीग्राम यूजर चाहे तो बिना वॉट्सऐप अकाउंट बनाए किसी वॉट्सऐप यूजर को मेसेज भेज सकेगा। इसी तरह सिग्नल ऐप यूजर्स और अन्य लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप्स के यूजर्स भी वॉट्सऐप पर मेसेज कर पाएंगे। इसी तरह वॉट्सऐप यूजर्स को ये ऐप्स डाउनलोड किए बिना इनके यूजर्स के साथ चैटिंग का आसान विकल्प दिया जाएगा। (WhatsApp Update)

 

अलग सेक्शन में दिखेंगे ऐप्स के मेसेज

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इसके तैयार होने के चलते डिवेलपर्स या यूजर्स फीचर का इस्तेमाल शुरू नहीं कर सकते। हालांकि, WABetaInfo की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स से वॉट्सऐप में भेजे जाने वाले मेसेजेस एक बिल्कुल अलग सेक्शन में दिखाए जाएंगे। (WhatsApp Update)

 

सामने आया है कि वॉट्सऐप नए रेग्युलेशंस से जुड़े बदलाव करने के लिए छह महीने का वक्त लेने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि नए फीचर से जुड़े बदलाव केवल यूरोपियन यूनियम में किए जाएं और EU से बाहर के देशों में यूजर्स को नया फीचर ना मिले। फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा और आधिकारिक जानकारी सामने आने का इंतजार करना होगा। (WhatsApp Update)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

WhatsApp Update

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : रास्ता रोक सोये थे शेर, तभी पहुंच गए दो गैंडे, फिर जो हुआ, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो | Lion Viral News

 


Back to top button