.

ऑनलाइन बुलेटिन : पेंशनर्स के घर आकर डाकिया लेगा जीवन प्रमाणपत्र, नया नियम लागू | Pensioners Life Certificate

Pensioners Life Certificate : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The Department of Posts in collaboration with India Post Payments Bank (IPPB) and Ministry of Electronics and Information Technology has launched doorstep service for submission of digital life certificate through postman. For this, the national network of urban and rural postal servants is being used. Immediately after the request is made by the pensioner, the postman from the nearest post office will come to the pensioner’s home and complete the process of issuing the Digital Life Certificate. This facility is proving beneficial for elderly and disabled pensioners.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार की तरफ से बीमार और चलने-फ‍िरने में असमर्थ पेंशनर्स के ल‍िए नई सुव‍िधा शुरू की गई है. नए सुव‍िधा के तहत ऐसे पेंशनर्स का लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट घर बैठे जमा हो जाएगा. इस सुव‍िधा को भारतीय डाक व‍िभाग की तरफ से उपलब्‍ध कराया जा रहा है. दरअसल, हर साल पेंशनर्स को 1 अक्‍टूबर से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट जमा कराना होता है. इसी के आधार पर पेंशन आगे के ल‍िए जारी रहती है. 80 साल की उम्र से ज्‍यादा वाले पेंशनर्स के ल‍िए यह समय सीमा 1 अक्‍टूबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, 60 से 80 साल तक के पेंशनभोग‍ियों को यह काम 1 से 30 नवंबर के बीच करना है. (Pensioners Life Certificate)

 

इस सुविधा के बारे में जानें:

 

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिए के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की है। इसके लिए शहरी और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। पेंशनधारक द्वारा अनुरोध किए जाने के तुरंत बाद निकटतम डाकघर का डाकिया पेंशनभोगी के घर आएगा और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। यह सुविधा बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारकों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। (Pensioners Life Certificate)

 

ऐसे करें अप्लाई:

 

आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट के जरिए डाकिया को घर बुलाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनभोगी को PostInfo App डाउनलोड करना होगा। पेंशनभोगी को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा। (Pensioners Life Certificate)

 

किसे मिलेगा सुविधा का लाभ:

 

केंद्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशन भोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। जिस बैंक या संस्था के जरिए पेंशन जारी की जाती है, उसके पास डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए। इसके अलावा यह सेवा आईपीपीबी और गैर आईपीपीबी ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।

 

कितना लगेगा शुल्क:

 

इस सुविधा के लिए पेंशनधारक को 70 रुपये का भुगतान करना होगा। (Pensioners Life Certificate)

 

अनुरोध की प्रक्रिया

 

– इंडियन पोस्ट पेमेंटस की वेबसाइट (https://ippbonline.com) पर जाएं। होमपेज पर सर्विसेज टैब के तहत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें।

 

– नए पेज पर सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। फिर About DLC Services सेक्शन में दिए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें। इससे अनुरोध वाला वेबपेज खुल जाएगा। (Pensioners Life Certificate)

 

– यहां नाम, पता, पिनकोड, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेलेक्ट सर्विस कॉलम में जीवन प्रमाणपत्र का चयन करें। फिर ओटीपी रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें।

 

– आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। आपका पंजीकरण हो जाएगा और निकटतम डाकघर द्वारा डाकिए के आने की तिथि और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। (Pensioners Life Certificate)

 

– डाकिया घर आकर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगा। एक बार प्रमाण आईडी बन जाने के बाद पेंशनभोगी (https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login) लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। (Pensioners Life Certificate)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Pensioners Life Certificate

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : अगर 4.5 लाख रुपये से कम है परिवार की वार्षिक आय, तो CBSE सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, यहां देखें प्रक्रिया | CBSE Central Sector Scholarship 2023-24

 


Back to top button