.

ऑनलाइन बुलेटिन : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शाला प्रबंधन और शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य होंगे प्रशिक्षित इस हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया…

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | School Management Committee (SMC) and school management for the all-round development of children under the guidance of Special Secretary of School Education Department Rajesh Singh Rana and Managing Director of Samagra Shiksha Iffat Ara with the academic support of State Literacy Mission Authority through State Project Office Samagra Shiksha. A two-day state level residential training was organized for the orientation of the Development Committee (SMDC) members in which 90 trainers from all the districts of the state as district level resource persons received training. District Project Officer from the Literacy Department participated in the training. Gan was also present.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा प्राधिकरण के अकादमिक सहयोग से स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश सिंह राणा व समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी)और शाला प्रबंधन विकास समिति (एसएमडीसी) के सदस्यों के उन्मुखीकरण के लिए राज्य स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे राज्य के सभी जिले से जिला स्तर के श्रोत व्यक्तियों के रूप में 90 प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में साक्षरता विभाग से जिला परियोजना अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।

 

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में उद्घाटन सत्र के उपरांत औपचारिक सत्र आखर अंजोर कार्यक्रम पर दिनेश टांक सहायक संचालक रा.सा.मि.प्रा. ने मनोरंजक व सहज ढंग से प्रतिभागियों को विस्तार में जानकारी दी | द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ सत्र में श्रेष्ट पालकत्व का महत्त्व एवं एसएमसी की भूमिका , इस हेतु तैयार सामग्रियों का गतिविधि आधारित उपयोग तथा एसएमसी बैठक में विभिन्न सत्रों का सञ्चालन समूह वार कैसे किया जाना है इन विषयों पर डॉ मनीषा वत्स ने सारगर्भित जानकारी दी |

State Literacy Mission

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में प्रतिभागियों के द्वारा प्रथम दिवस में की गई चर्चा पर केन्द्रित संक्षिप्त प्रतिवेदन किया | तदुपरांत दिनेश टांक ने विषयों पर केन्द्रित रोचक व प्रेरक गीतों के माध्यम से कैसे महत्वपूर्ण संदेशों को सहजता के साथ लोगों तक पहुचाया जा सकता है इसकी व्यवहारिक प्रस्तुति दी | डॉ मनीषा वत्स ने श्रेष्ट पालकत्व हेतु तैयार कैलेंडर का संक्षेप में प्रस्तुतीकरण किया तथा छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों के द्वारा अर्जित ज्ञान का त्वरित मूल्यांकन किया | इसके उपरांत शाला प्रबंधन समिति की संरचना एवं समितियों में सदस्यों व अन्य लोगों की सहभागिता को लेकर डॉ चुन्नीलाल शर्मा ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

 

इसके उपरांत राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के सहायक संचालक अजय पिल्ले ने पहले कुछ प्रतिभागियों से अब तक के प्रशिक्षण में उन्होंने क्या सीखा इसकी जानकारी ली तथा बताया कि यदि पालक काम से लौट कर अपने बच्चों से सिर्फ इतना पूछ ले कि उन्होंने स्कुल में आज क्या किया , क्या सीखा। यह भी बहुत कारगार उपाय है। अगले तकनीकी सत्र में सहायक संचालक डॉ एम सुधीश ने शाला प्रबंधन समिति का परिचय देते हुए इनके महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा इस हेतु तैयार सामग्रियों के व्यवहारिक एवं प्रभावी उपयोग को लेकर तथ्य परक जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की।

 

अगले सत्र में दिनेश टांक ने शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को कैसे प्रेरित किया जा सकता है इसे उदहारण एवं गीतों की सहायता से समझाया। डॉ रश्मि सिंह ने शाला प्रबंधन समिति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इस क्षेत्र में राजनांदगांव जिले में किये गए सफल नवाचार की चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को बताया कि कैसे जनभागीदारी से शालाओं के परिवेश एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है , इससे अवगत कराया।

State Literacy Mission

शाला प्रबध समिति पर प्रतिभागियों के अनुभव को लेकर डॉ मनीषा वत्स ने सार्थक चर्चा की। तदुपरांत महासमुंद के डीपीओ रेखराज शर्मा ने आगामी प्रशिक्षण योजना पर प्रकाश डाला तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के उद्देश्यों एवं इन्हें सक्रिय बनाने हेतु प्रस्तुतीकरण दिया।इस प्रशिक्षण के पश्चात राज्य स्त्रोत व्यक्तियों के द्वारा जिला स्तर पर विकासखंड के संकुल समन्वयकों व स्त्रोत व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

उक्त दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संसाधन केंद्र निमोरा रायपुर में 3 एवं 4 अक्टूबर को संपन्न हुआ।

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

State Literacy Mission

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(State Literacy Mission)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहनने से पक गये है कान, जाने दर्द से छुटकारा पाने का इलाज, अपनाएँ ये टिप्स | Disadvantages of Artificial Earrings

 


Back to top button