.

ऑनलाइन बुलेटिन : 102 करोड़ के आशियाने में रहती है साउथ की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, अल्ट्रा लक्सरी से है भरपूर | Nayantara’s Luxurious House

Nayantara’s Luxurious House : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | South’s superstar Nayanthara, who played the lead role in Shahrukh Khan’s film ‘Jawaan’, has a very luxurious house in Chennai. It has every facility available, which on one hand gives a modern touch to this house, and on the other hand also maintains warmth. According to a report, Nayanthara had bought a 4 BHK house in Poes Garden area of Chennai, for which she had paid around Rs 102 crore. This is the area in which many famous people from Rajnikanth and Dhanush reside.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में लीड रोल निभाने वाली साउथ की सुपरस्टार नयनतारा का चेन्नै में बेहद आलिशान आशियाना है। इसमें हर वो सुविधा उपलब्ध है, जो एक ओर इस घर को मॉर्डन टच देती है, तो दूसरी ओर वॉर्मनेस भी बनाए रखती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नै के पोएस गार्डन एरिया में नयनतारा ने 4 बीएचके घर लिया था, जिसके लिए उन्होंने करीब 102 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी। ये वो एरिया है, जिसमें रजनीकांत और धनुष से लेकर कई नामचीन लोगों के निवास हैं। (Nayantara’s Luxurious House)

 

बड़ा लिविंग रूम

 

सबसे पहले इस अदाकारा के शानदार घर के लिविंग रूम की बात करते हैं, जो काफी स्पेशियस है। इसकी वॉल्स को वाइट कलर का रखा गया है, जिसके ऊपर पीओपी की स्ट्राइप्स बनी देखी जा सकती हैं। रूम में डोर लेंथ ग्लास विंडोज हैं, जो न सिर्फ भरपूर सनलाइट को अंदर आने देती हैं, बल्कि बाहर के शानदार व्यू का भी सुंदर नजारा दिखाती हैं। (Nayantara’s Luxurious House)

 

रूम की पेस्टल थीम को कैरी करते हुए यहां का सोफा भी आइवरी शेड का रखा गया है। कर्टेन और ब्लाइंडर्स इसे और मॉर्डन लुक देते हैं। वहीं क्लासी लुकिंग झूमर ओवरऑल वाइब्स में एलिगेंस जोड़ता नजर आता है। (Nayantara’s Luxurious House)

 

फ्लोरिंग है ऐसी

 

अपार्टमेंट की फ्लोरिंग को वुडन का रखा गया है। इसके ऊपर कार्पेट लाइट शेड के बिछाए गए हैं, जो सोफे और वॉल के साथ परफेक्टली इन-ट्यून लगते हैं। लकड़ी का फर्श हर मौसम के लिहाज से काफी आरामदायक होता है। हालांकि, अगर आप इसे चुनें, तो ध्यान रखें कि इसका ख्याल किसी स्टोन बेस्ड या टाइल्स की फ्लोरिंग से ज्यादा रखना पड़ता है। साथ ही इसमें दीमक लगने का भी डर रहता है। इसीलिए इसे समय-समय पर ट्रीटमेंट देते रहने की भी जरूरत पड़ सकती है।

 

बच्चों के कमरे को यूं बनाया खास

 

नयनतारा और उनके पति विग्नेश ने बच्चों के कमरे को भी खास तरह से डिजाइन और स्टाइल किया है। इनके रूम में वाइट एंड ग्रे कलर टोन नजर आता है। हार्ड वॉल्स और एसी ग्रे कलर के हैं, तो वहीं अपर एंड साइड वॉल्स पर अल्फाबेट्स से सजे वाइट वॉलपेपर्स लगे दिखाई देते हैं। इनके क्रिब्स भी सफेद रंग के ही हैं। (Nayantara’s Luxurious House)

 

क्लासी लुकिंग है घर का किचन

 

स्टार जोड़ी के घर का किचन भी फुडन फर्निश्ड है। फ्लोर से लेकर विंडोज तक इससे बनी हैं। वहीं मॉड्यूलर किचन की ड्रॉर और अलमीरा भी ब्राउन कलर के वुड से ही तैयार की गई हैं। इस वजह से पूरे किचन में एक थीम नजर आती है। वहीं रसोई में बड़ी सी खिड़की पर्याप्त रोशनी अंदर आने देती है। वुडन फ्लोरिंग और इंटीरियर किचन को क्लासी लुक देते हैं। वहीं बड़ी खिड़कियां न सिर्फ पर्याप्त रोशनी के लिए अच्छी होती हैं, बल्कि वेंटिलेशन बनाए रखने और ताजी हवा को अंदर आने देने में भी मदद करती हैं।

 

कमरे की खिड़की से दिखता है समंदर का नजारा

 

नयनतारा और विग्नेश के घर में अलग-अलग कोने से अलग-अलग कमाल के नजारे देखने को मिलते हैं। एक ओर जहां लिविंग रूम से हरियाली और नीला आसमान दिखआई देता है, तो वहीं कमरे में बनी बड़ी ग्लास विंडो से समंदर के नजारे का मजा लिया जा सकता है। यह दिखने में कितना खूबसूरत लगता है, इसे आप इस तस्वीर से साफ महसूस कर सकते हैं। (Nayantara’s Luxurious House)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Nayantara's Luxurious House

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : IPO ला रही EV चार्जर बनाने वाली कंपनी, ₹400 करोड़ के नए शेयर रहेंगे शामिल, जाने डिटेल | Power Management Solutions

 


Back to top button